Abu Azmi on Nawab Malik: महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर प्रदेश का राजनीतिक पारा बेहद हाई है और नेता अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए तीखी भाषा का इस्तेमाल करने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने अजित गुट के नवाब मलिक पर बड़ा सियासी हमला बोला है. उन्होंने यह तक कह दिया है, "जो हमारे टुकड़ों पर पला करते थे, आज हमारे सामने लड़ने आ गए हैं."
बता दें, अबू आजमी और नवाब मलिक मुंबई की मुस्लिम विधानसभा सीट मानखुर्द शिवाजीनगर पर लंबे समय से एक दूसरे को चुनावी चुनौती देते आ रहे हैं. आजमी इस सीट से तीन बार के विधायक हैं.
अबू आजमी ने नवाब मलिक पर साधा निशाना
दरअसल, बीते रविवार (17 नवंबर) को अबू आजमी एक जनसभा कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने महायुति सरकार और एनसीपी अजित पवार के प्रत्याशी नवाब मलिक पर जमकर निशाना साधा. अबू आजमी ने नवाब मलिक के लिए कहा, "मेरे टुकड़ों पर पलने वाले अब मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जो नशे के मामले में अपने दामाद को बचाता रहा, वह अब नशा खत्म करने की बात करता है. कहां राजा भोज कहां गंगू तेली".
इतना ही नहीं, सपा प्रत्याशी अबू आजमी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र पुलिस उन्हें 10 दिन का समय देती है तो वह नशा बंद करवा सकते हैं.
मलिक और आजमी ने राजनीति में साथ रखा था कदम
जानकारी के लिए बता दें कि सामजवादी पार्टी से नवाब मलिक ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी. साल 1996 में अबू आजमी के नेतृत्व में उन्होंने नेहरू नगर सीट से चुनाव लड़ा और जीता था. हालांकि, अब यह सीट नहीं है. इसके बाद साल 2001 में नवाब मलिक को सपा ने सस्पेंड कर दिया था और वह तत्कालीन अविभाजित एनसीपी में शामिल हो गए थे. साल 2009 और साल 2019 के चुनाव में नवाब मलिक अणुशक्ति नगर सीट से जीत हासिल कर विधायक बने थे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: सलमान खुर्शीद ने मौलाना सज्जाद नोमानी का किया बचाव, 'उनकी बता को समझा नहीं गया'