Abu Azmi on Nitesh Rane: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्री नितेश राणे ने फिर से एक विवादित बयान दे दिया है. अब उन्होंने केरल को 'मिनी पाकिस्तान' करार दिया है. उन्होंने यह कह दिया, "केरल मिनी पाकिस्तान है, तभी राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी यहां से जीत कर आते हैं." अब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने नितेश राणे के ऐसे बयान पर आपत्ति जताई है और कहा है कि वह केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बयान देते हुए अबू आजमी ने कहा, "नितेश राणे बहुत छोटा आदमी है. अगर मुख्यमंत्री चाहें तो नितेश राणे को एक ऐसा मंत्रालय बना कर दे दें, जिसमें नफरत भड़काने वालों को रखा जाए और इन्हें उस कैबिनेट का मंत्री बना दें. नितेश राणे का पोर्टफोलियो 'नफरत' वाला हो जाना चाहिए. ये आदमी जो चाहे बोल देता है, इस पर कोई रोक टोक नहीं है."
'नितेश राणे पर क्यों नहीं होता केस?'- अबू आजमी
अबू आजमी ने आगे कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नफरत की बात करने वालों पर स्वत: संज्ञान लिया जाना चाहिए. क्या सरकारें नपुंसक हो गई हैं, जो इस पर केस नहीं करती हैं? देश के एक हिस्से, एक राज्य को यह कह देना कि यह आतंकवादी स्टेट है, क्या यह ठीक है? मुझे खुशी है कि केरल एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है, जो नफरत करने वालों को अपने यहां पनपने नहीं दे रहा. इसलिए इनका कलेजा फट रहा है."
नितेश राणे पहले भी दे चुके हैं कई भड़काऊ बयान
नितेश राणे ने बीते दो नवंबर को एक और भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि 'देश में 90 फीसदी हिन्दू रहते हैं. उनके हितों की चिंता करना कोई अपराध नहीं है. यहां रहने वाले बांग्लादेशी लोग हिन्दुओ के त्योहार पर हिंसा करते हैं.' वहीं, इसके पहले नितेश राणे यह भी कह चुके हैं कि 24 घंटे के लिए पुलिस हटा दी जाए तो वह अपना 'ताकत' दिखा देंगे. भड़काऊ बयान देते हुए उन्होंने इससे पहले यह भी कहा, 'मस्जिद में घुस कर मारेंगे'.
यह भी पढ़ें: नितेश राणे के 'मिनी पाकिस्तान' बयान पर भड़के माजिद मेमन, कहा- 'यह तो देवेंद्र फडणवीस की...'