उद्धव गुट के नेता ने बाबरी पर किया पोस्ट तो भड़के अबू आजमी, बोले- MVA का हिस्सा बनना गवारा नहीं
Maharashtra News: शिवसेना यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर के पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना गवारा नहीं है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब महाविकास अघाडी में टूट की शुरुआत हो चुकी है. शिवसेना यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर के पोस्ट से सियासी बवाल मच गया. बाबरी विध्वंस को लेकर किए गए पोस्ट के बाद समाजवादी पार्टी भड़क गई. यही नहीं महाराष्ट्र में सपा के प्रमुख अबू आजमी ने अलग होने की बात कह दी.
अबू आजमी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन महाविकास अघाडी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं."
समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन माविकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना UBT की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज़ गवारा नहीं!#SamajwadiParty #MahaVikasAghadi #Maharashtra pic.twitter.com/dblr3fIynB
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) December 7, 2024
बता दें कि बाबरी विध्वंस को लेकर शिव सेना यूबीटी एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने पोस्ट किया. उन्होंने बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर अपने एक्स हैंडल से पोस्ट की और कैप्शन में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का यह कथन भी लिखा. नार्वेकर ने लिखा, "मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया." नार्वेकर द्वारा पोस्ट किए गए कार्ड में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनकी तस्वीरें भी शामिल थीं.
'सभी धर्माों की वजह से जीते थे लोकसभा'
इससे पहले समाजवादी पार्टी विधायक रईस शेख ने भी मिलिंद नार्वेकर के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि कल मिलिंद नाोर्वेकर जो कि शिवेसना-यूबीटी के नेता हैं और बड़े पदाधिकारी हैं. उद्धव ठाकरे के करीबी हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया, 6 दिसंबर को बाबरी मस्दिद की जो शहादत हुई थी, उस पर लिखा कि उन्हें अभिमान है. हमने शिवेसना- यूबीटी को याद दिलाया है. आपका साथ सभी धर्म के लोगों ने दिया. सभी लोगों ने वोट दिया, आपके इतने सांसद और विधायक निर्वाचित हुए. इस तरह कट्टर हिंदुत्ववादी स्टैंड ले रहे हैं तो हमें सोचना होगा.
ये भी पढ़ें
क्या राज ठाकरे की पार्टी को सरकार में शामिल करेंगे देवेंद्र फडणवीस? खुद दिया बड़ा बयान