Mumbai Municipal Corporation Elections: बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां सक्रिय नजर आ रही हैं और सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने दावा करते हुए कहा है उनकी पार्टी अकेले ये चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम सेक्युलर लोग हैं और हमारी पार्टी को सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं है.


बीएमसी चुनाव अलायंस के साथ लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''महाविकास अघाड़ी से मैं पहले ही अलग हो चुका हूं क्योंकि हम सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. अभी आपने ने देखा कि उद्धव ठाकरे जी ने कह दिया कि वो अकेले बीएमसी चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ेगी.'' 






कितनी सीटों पर BMC चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी?


महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए आगे कहा, ''इस बार हम कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम देख रहे हैं कि अलायंस होने के बाद भी कोई को-ऑर्डिनेशन नहीं है. सीटों के बंटवारे को लेकर लास्ट तक झगड़ा होता रहता है और सीटें लेने के बाद हार जाते हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी अलग चुनाव लड़ेगी. 


समाजवादी पार्टी सेक्युलर- अबू आजमी


उन्होंने ये भी कहा, ''उद्धव ठाकरे जी को आपने सुन लिया है कि वो अलग लड़ने वाले हैं. मैं पहले ही बोल चुका हूं कि जो लोग हिंदुत्व की बात करेंगे, बाबरी मस्जिद ढाहने वालों को बधाई देंगे तो ऐसे लोगों के साथ समाजवादी पार्टी नहीं रह सकती है. समाजवादी पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है.''


राम मनोहर लोहिया के उसूलों पर चलेगी SP- अबू आजमी


अबू आजमी ने आगे कहा कि राम मनोहर लोहिया के उसूलों पर चलने वाले मुलायम सिंह यादव जी ने कभी सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं किया था. पार्टी ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, दलित, किसान, मजदूर और नौजवान सभी को एक तरह से देखा. उसी लाइन पर चलकर समाजवादी पार्टी काम करेगी.'' 


बता दें कि उद्धव ठाकरे ने हाल में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि बीएमसी चुनाव के लिये हिंदुत्व के मुद्दे को जनता के बीच ले जाएं. उन्होंने कहा था, ''हिंदुत्व के लिए शिवसेना (UBT) पहले से ही लड़ रही है, कल भी लड़ेगी और लड़ती रहेगी.'' 


गौरतलब है कि हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा था. MVA ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 46 पर जीत हासिल की थी. इसमें उद्धव गुट की शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत मिली थी.


ये भी पढ़ें:


एकनाथ शिंदे गुट के नेता पर लगे उगाही के आरोप, पैसा नहीं देने पर की पिटाई!