Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों और गठबंधनों के बीच रणनीति बनाई जा रही है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन में भी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी अंतिम तौर से कोई फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिया सत्ता पक्ष पर निशाना भी साधा.


समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा, ''सबसे पहली बात ये है कि महाविकास अघाड़ी को मजबूती से लड़ना चाहिए. सीट कम मिले या ज्यादा मिले उस पर मतभेद नहीं होना चाहिए. देश बड़ा है, पार्टी बड़ी नहीं है.'' 






धर्म के नाम पर परेशान करने वालों को हटाएंगे- अबू आजमी


उन्होंने आगे कहा, ''पार्टी छोटी हो जाए ये चलेगा लेकिन देश बड़ा चाहिए. जो लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो लोग सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ महाविकास अघाड़ी के साथ खड़ी है.  


हम 12 सीटों की मांग कर रहे- अबू आजमी


सपा नेता अबू आजमी ने सीटों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''हम 12 सीटों की मांग कर रहे हैं लेकिन फिर भी हमारी जो सीट होगी हम उस पर विचार करेंगे. महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर हम सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं और साम्प्रदायिक ताकत को हराएंगे. हम खुश होंगे जब हम साम्प्रदायिक शक्तियों को हराएंगे.'' 


उन्होंने ये भी कहा, ''मैं महाविकास अघाड़ी के सभी साथियों से निवेदन करना चाहूंगा कि कोई भी सीट के ऊपर झगड़ा मत करो. सभी मिलकर चुनाव लड़ो. प्रदेश की सभी 288 सीटों को अपनी समझो और मेहनत करो. सभी धर्मनिरपेक्षता का परचम लहराओ और जीतकर आओ.''


बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में चुनावी कार्यक्रम को लेकर जल्द ही घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में चुनावी तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने महाराष्ट्र का दौरा किया है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद वाले बयान पर सुप्रिया सुले का पलटवार, बोलीं- 'उनका सबसे खराब...'