महाराष्ट्र में अखिलेश यादव की सपा MVA से गठबंधन को तैयार, सामने रख दी ये बड़ी शर्त
Maharashtra News: इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने एमवीए से गठबंधन के लिए शर्त रख दी है.
![महाराष्ट्र में अखिलेश यादव की सपा MVA से गठबंधन को तैयार, सामने रख दी ये बड़ी शर्त Abu Azmi SP condition for alliance with MVA in Maharashtra assembly elections 2024 महाराष्ट्र में अखिलेश यादव की सपा MVA से गठबंधन को तैयार, सामने रख दी ये बड़ी शर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/a0725a480fb79593db3973247561e5621719395850255304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब महाविकास अघाडी की नजरे विधानसभा चुनाव जीतने पर हैं. इसको लेकर एमवीए की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इस बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन को तैयार है लेकिन इसके लिए पार्टी ने एक शर्त रख दी है.
दरअसल, महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हम एमवीए से दस सीट मांगेंगे, वो भी अपनी मर्जी की. नहीं तो हम राज्य में अकेले चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि इस साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले राजनीतिक दल अभी से अपने सियासी गुणा भाग में जुट गए हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव से पहले गठबंधन के जोड़-तोड़ में लगी हैं.
समाजवादी पार्टी की तरफ से ये शर्त ऐसे समय में रखी गई है, जब लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एमवीए के दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं.
इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक की जिसमें कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र ने इस लोकसभा चुनाव में बदलाव का स्पष्ट संदेश दिया है.
पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला तथा कई अन्य नेता शामिल हुए.
बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र को देश का सबसे समृद्ध और विकासशील राज्य बनाया था, पर बीजेपी की सरकार ने उद्योग चौपट कर दिए और जनता को बेरोजगारी और महंगाई के कुचक्र में धकेल दिया है. किसानों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है.
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर संजय राउत बोले, 'अब PM मोदी बार-बार...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)