Abu Azmi On Aurangzeb Tomb Row: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद गहरा ही हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मसले को उठाकर लोगों को असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है.
'क्या सिलेंडर के दाम कम हो जाएंगे?'
रायगढ़ में सपा नेता अबू आजमी ने सवाल उठाते हुए कहा, ''मरे हुए आदमी की कब्र खोदने से क्या देश में तरक्की हो जाएगी. क्या देश में भुखमरी खत्म हो जाएगी? क्या सिलेंडर के दाम कम हो जाएंगे. क्या सांप्रदायिकता कम हो जाएगी? इस मुद्दे से लोगों को भटकाया जा रहा है. असली मुद्दे पर बात नहीं की जा रही है.''
औरंगजेब विवाद पर RSS ने क्या कहा था?
उधर, RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने बुधवार को औरगंजेब विवाद को लेकर कहा था कि ये मसला अप्रासंगिक है. इसके साथ ही उन्होंने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि किसी तरह की हिंसा समाज के हित में नहीं है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे लेकर RSS का आभार जताया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नागपुर को बीजेपी को गढ़ माना जाता है, वहां पर हिंसा हुई. नागपुर में महल इलाके में सोमवार (17 मार्च) को जमकर बवाल हुआ था.
वीएचपी और बजरंग दल ने दी थी धमकी
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को धमकी देते हुए कहा था कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाने में देरी हुई तो वे बाबरी की तरह 'कारसेवा' करेंगे. हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी के बाद औरंगजेब की कब्र के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई.
अबू आजमी के बयान के बाद शुरू हुआ था विवाद
महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. इस मामले को लेकर आजमी को विधानसभा सत्र से सस्पेंड भी कर दिया गया था. अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वो कोई क्रूर शासक नहीं था. हालांकि बाद में सपा नेता ने सफाई देते हुए कहा था कि औरंगजेब के बारे में इतिहासकारों ने जो लिखा है, हमने उसी को दोहराया है.