Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कांग्रेस से चुनाव में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को भी उतारने की मांग की है. दरअसल अबू आजमी एबीपी न्यूज़ से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उनके सामने से महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले गुजर रहे थे. अबू आजमी ने जैसे ही नाना पटोले को देखा तो उन्होंने कहा, "अगर मेरी मांग पूरी नहीं होती है तो वो अलायंस का हिस्सा नहीं बनेंगे."


अबू आजमी के इतना बोलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सीधा बाहर चले गए और फिर अबू आजमी एबीपी न्यूज़ से बात करने लगे. उन्होंने आगामी विधानपरिषद के चुनाव में कांग्रेस से मायनॉरिटी वाला उम्मीदवार देने की मांग की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''मुस्लिमों के वोट चाहिए लेकिन उम्मीदवार मुस्लिम नहीं चाहिए.''


विधानसभा चुनाव में सपा का MVA से होगा गठबंधन?


उधर, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 23 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होंगे. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में इस बार एमवीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है और अब विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव की पार्टी सपा भी एमवीए गठबंधन का हिस्सा बनने को तैयार लेकिन इसके लिए पार्टी की ओर से शर्त रखी गई है.  


महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर हम महाविकास अघाड़ी (MVA) से 10 सीट मांगेंगे. अपनी मर्जी की सीट अगर पार्टी को नहीं मिलती है तो वो प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेंगे.


बता दें कि सपा और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत यूपी में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सपा को एक सीटें दी थीं. राष्ट्रीय स्तर पर दोनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन महाराष्ट्र में दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं है.  


ये भी पढ़ें:


राम मंदिर की छत टपकने और NEET मामले पर उद्धव ठाकरे बोले, 'केंद्र और राज्य में...'