Abu Azmi News: महाराष्ट्र में 'वोट जिहाद' बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है. बीजेपी लगातार महाविकास अघाड़ी पर वोट जिहाद का आरोप लगा रही है और दावा कर रही है कि मौलाना धर्म के नाम पर अपने समर्थकों को एमवीए को वोट देने की बात कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में मौलाना सलमान अजहरी पर कार्रवाई भी की गई थी, जिसका विरोध समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और मानखुर्द विधायक अबू आजमी ने किया है. 


अबू आजमी ने कहा, "मौलाना सलमान अजहरी कोई आरोपी नहीं, उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है. उन्होंने कोई हेट स्पीच नहीं दी है." वहीं, अबू आजमी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "यह बीजेपी वाले जो बोलते हैं वो क्या है फिर? मौलाना को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया, फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तब जाकर राहत मिली. इतना ही नहीं, उन्हें बेवजह डिटेंशन सेंटर में भी रखा गया. इसमें कौन सा वोट जिहाद है?"


'धर्म के नाम पर वोट मांगने की शुरुआत RSS ने की'
अबू आजमी ने आरएसएस पर भी वही काम करने का आरोप लगाया जिसे बीजेपी कथित तौर पर 'वोट जिहाद' कह रही है. सपा नेता ने कहा, "धर्मगुरु जो वोट देने की बात कर रहे हैं, उसमें कुछ नया नहीं है. RSS भी घर-घर जाकर यही कर रही है. सब कुछ खुलकर सामने आया है और धर्म के नाम पर वोट मांगने की शुरुआत बीजेपी-आरएसएस वालों ने की थी.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के वसई विरार में हंगामा, बहुजन विकास आघाडी ने BJP नेता विनोद तावड़े पर लगाया बड़ा आरोप