(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी के बाद अखिलेश यादव की नजर मुंबई पर, अबू आजमी ने MVA को दिया बड़ा संदेश
Maharashtra News: समाजवादी पार्टी के सभी लोकसभा सांसद अगले कुछ दिन में मुंबई का दौरा करेंगे. यह लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी पहली मुंबई यात्रा होगी.
Maharashtra Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर जीत हासिल करने वाली हमारी पार्टी के सभी जीते सांसदों का मुंबई में स्वागत किया जाएगा. अबू आजमी ने यह बात बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं.
अबू आजमी ने कहा कि इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी की अब महाराष्ट्र विधानसभा के मद्देनजर तैयारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अब सपा 'मिशन मुंबई' शुरू कर रही है. अब हमें सपा को देश की नेशनल पार्टी बनाना है. 19 जुलाई को लोकसभा चुनाव जीते 37 सांसदों को मणि भवन, चैत्य भूमि ले जाएंगे. इसके बाद सिद्धिविनायक मंदिर ले जाएंगे और फिर फिर रंगशारदा हॉल में कार्यक्रम होगा.
सीट बंटवारे पर यह बोले अबू आजमी
उधर, सपा नेता आजमी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महाविकास आघाड़ी में सीटों का बिखराव न हो. अखिलेश यादव ने एक लिस्ट दिया है लेकिन हमारी अभी कोई बात नहीं हुई है. हमारे साथ जो जैसा करेगा हम उसके साथ वैसा करेंगे. हमने ऐसे सीटों का चयन किया है जहां से हम जीत सकते हैं. हम अभी लिस्ट नहीं बता सकते.
विशालगढ़ की घटना से गुस्से में आजमी
अबू आजमी ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में कहीं न कहीं गलतियां हुई हैं. शरद पवार की बात से मैं भी सहमत हूं. जिसे सुधारना चाहिए. वहीं, अबू आजमी ने आरोप लगाया कि विशालगढ़ में कट्टरपंथियों ने हमारे मस्जिद को तोड़ा. हमारा खून खौल रहा है. लेकिन हम बर्दास्त कर रहे हैं. मैं उसकी निंदा करता हूं. कोई धार्मिक आस्था को नुकसान पहुंचाता है तो उसपर आतंकवादी वाला कानून लागू होना चाहिए.
लड़की बहिन योजना पर यह बोले अबु आजमी
अबू आजमी ने अखिलेश यादव के साथ हुई मीटिंग को लेकर कहा, ''अखिलेश यादव जी के साथ मीटिंग में तय हुआ है कि महाराष्ट्र में इतनी ताकत बढ़ाओ की महाराष्ट्र सरकार खुद हमारे सामने झुके.'' अबू आजमी ने कहा कि लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र चुनाव से पहले रेवड़ी बांटने जैसा है.
य़े भी पढ़ें- शरद पवार गुट का बड़ा दावा, 'BJP अजित पवार को संदेश दे रही है कि आप हमसे...'