गैंगस्टर अबू सलेम को अपनी जान का डर! कोर्ट में दाखिल की अर्जी, लगाई ये गुहार
Abu Salem News: जेल में बंद गैंगस्टर अबू सलेम ने मुंबई सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. उसने अदालत से गुहार लगाई है कि उसे किसी दूसरी जेल में शिफ्ट न किया जाए.
Abu Salem Filed Application in Court: गैंगस्टर अबू सलेम को अपनी जान का खतरा होने का डर सता रहा है. अबू सलेम ने मुंबई सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसे तलोजा जेल से किसी दूसरी जेल में शिफ्ट न किया जाए. सलेम की वकील अलीशा पारेख ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी अंतरिम राहत मिली है.
वकील अलीशा पारेख ने कहा, ''अबू सलेम ने यह अर्जी दाखिल की है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी जान को खतरा है. तलोजा जेल ने जवाब देते हुए कहा है कि निचली कोठरी की हालत अच्छी नहीं है और इसे दोबारा बनाने की जरूरत है''.
उन्होंने आगे कहा, ''उसके लिए कोई अन्य सुरक्षित जगह नहीं है, इसलिए उसे किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. अगले दिन कोर्ट में इस पर अंतिम बहस होगी और अदालत का फैसला आएगा. फिलहाल हमें अंतरिम राहत मिली है. पहले, उस पर दो बार हमला किया गया था और उस पर फिर से हमला किया जा सकता है.''
#WATCH | Gangster Abu Salem has filed an application in the Mumbai Sessions Court to not shift him from Taloja jail to any another jail
— ANI (@ANI) June 11, 2024
Salem's advocate, Alisha Parekh says, "He has filed this application as he feels that there is a threat to his life. Taloja Jail has replied… pic.twitter.com/dJDsycvnFA
अबू सलेम मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके सहित अन्य मामलों में जेल की सजा काट रहा है. साल 2005 में उसे पुर्तगाल से मुंबई लाया गया था. तब से अबू सलेम तलोजा जेल में है. अबू सलेम का कहना है कि वह तलोजा जेल में सुरक्षित है लेकिन अब तलोजा जेल में अंडा सेल की मरम्मत होने वाली है, ऐसे में जेल प्रशासन उसे किसी और जेल में भेजने की कोशिश में है.
अबू सलेम ने तलोजा जेल से दूसरे जेल में ना भेजा जाय, इसको लेकर याचिका दाखिल किया. कोर्ट ने जेल प्रशासन को इसपर उनका जवाब दाखिल करने कहा था. जेल प्रशासन ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून को होगी.
सलेम के मुताबिक उसे मुंबई के आर्थर रोड जेल, ठाणे जेल या कोल्हापुर जेल भेजने की बात चल रही है. लेकिन वो सब जेल उसके लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि उन जेलों में 'डी कंपनी' और छोटा राजन गैंग के लोग हैं और वो उसपर हमला कर सकते हैं. बू सलेम पर जेल में दो बार जानलेवा हमला हो चुका है.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव में फेक पासपोर्ट से मतदान करने का आरोप, ATS ने 4 बांग्लादेशियों को पकड़ा