Mumbai News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने धारावी झुग्गी बस्ती (Dharavi Jhuggi Basti) से एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ (History Sheeter) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नशीली दवा एमडी बरामद की गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अपराध शाखा (Mumbai Crime Branch) ने शनिवार को यह कार्रवाई की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरिफ नासिर शेख, अब्दुल रहमान शेख, इकबाल अली शेख और फिरोज शेख के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने धारावी से चारों को गिरफ्तार किया.’’
यह भी पढ़ें: Pune New: IPL मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिसकर्मी ने कहा कि नासिर नशीली दवाओं की तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है और वह स्वापक रोधी इकाई (Anti Narcotic Unit) की आजाद मैदान इकाई द्वारा वांछित था.
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए धारावी पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें