Corona In Maharashtra Jails: महाराष्ट्र में कोरोना अब अपने पैर जेलों में भी पसारने लगा है. बीते तीन हफ्तों में जेल में कोरोना के मामले जीरो से 246 तक पहुंच गए हैं. वहीं बते 24 घंटे की बात करें तो जेल में 45 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसे लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में आने वाले नए कैदी ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को फिलहाल कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट करके रखा गया है.
जेलों की बात करें तो यरवदा जेल में सबसे ज्यादा 84 कैदी अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, मुंबई सेट्रल में 35, कल्याण जिला जेल में 44, बाइकुला जेल में 15 थाने सेंट्रल में 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं. महामारी के दौरान 41 अस्थायी जेल बनाई गई थी. प्रोटोकॉल के तहत सभी नए कैदियों को पहले उन्हीं जेलों में क्वारंटीन किया जाता है.
जेल प्रशासन ने कहा, सभी कोरोना संक्रमितों को अस्थायी जेलों व कोविड केयर सेंटर्स में रखा गया है. हमने एहतियात के तौर पर जेलों के मुख्य परिसरों में कैदियों की जांच भी तेज कर दी है.
पुलिसवाले भी हो रहे संक्रमित
कैदी ही नहीं बल्कि अब जेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. बीते तीन हफ्तों में 46 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 पुलिस कर्मी संक्रमित हो गये हैं जिनमें 95 अधिकारी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में 821 पुलिस अधिकारी और 3,269 पुलिस कर्मी (कुल 4,090 कर्मी) विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं या घरों में पृथकवास में हैं.
यह भी पढ़ें
Bombay High Court: दोनों बहनों ने किए थे दिल दहला देने वाले सीरियल मर्डर, अब कोर्ट से मिली राहत