आयुष्मान खुराना और अमृता फडणवीस ने वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में लिया हिस्सा, जानें- क्या कहा?
Maharashtra News: गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद बुधवार को मुंबई के वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान चलाया गया. इसमें बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अमृता फडणवीस भी शामिल हुईं.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के मुंबई में गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद बुधवार को वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान चलाया गया. इसमें बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी शामिल हुईं. इस दौरान जब अमृता फडणवीस से पूछा गया कि आप इस अभियान में शामिल होकर क्या संदेश देना चाहती हैं, इसपर उन्होंने कहा कि संदेश यह है कि ईश्वरीय भक्ति के बाद स्वच्छता जरूरी है. आपको अपने देश की प्रगति देखनी है, आने वाले फ्यूचर की प्रगति देखनी है और बच्चों की प्रगति देखनी है तो ये सुनिश्चित करें कि कचरा नहीं फैलाना है.
अमृता फडणवीस ने आगे कहा कि स्वच्छता से ही आपका देश टूरिज्म और इकोनॉमिक में बहुत जल्दी और ज्यादा आगे बढ़ेगा. हमारी प्रकृति, हमारी नदियां हमारी धरोहर हैं, इन्हें सुरक्षित रखने का जिम्मा हमारा और हमारे बच्चों का ही है.
#WATCH | Mumbai: Actor Ayushmann Khurrana participated in a beach cleanliness drive at Versova Beach. Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis’s wife Amruta Fadnavis was also present pic.twitter.com/fs8t9yGp24
— ANI (@ANI) September 18, 2024 [/tw]
'अधिकार-जिम्मेदारियां एक ही सिक्के के दो पहलू'
वहीं वर्सोवा बीच पर सफाई अभियान में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस अभियान का संदेश यह है कि हमारे अधिकार और जिम्मेदारियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर हम त्योहार मनाने के अपने अधिकार का पालन करते हैं, तो समान जिम्मेदारी के साथ, हमें अपने पर्यावरण को भी बचाना होगा.
मुंबईवासियों को मुंबई को साफ रखने की जरूरत- निरंजन हीरानंदानी
इसके साथ ही सफाई अभियान में हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमें मुंबई को साफ रखना है. पीएम देश को साफ करते हैं और हम स्थानीय मुंबईवासियों को मुंबई को साफ रखने की जरूरत है. नेताओं के अलावा अधिकारी और बच्चे भी इस अभियान में शामिल हुए हैं. बच्चों को यहां देखकर अच्छा लग रहा है क्योंकि इसकी संख्या से ही परिवर्तन आने वाला है. इससे इन बच्चों के मन में यह जुड़ जाएगा कि हमें मुंबई साफ रखना है, अपना घर साफ रखना है और गलियां साफ रखनी हैं तो वो बहुत बड़ी बात है. इसलिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी के खिलाफ हो रही बहुत बड़ी साजिश, उनकी जान को खतरा', संजय राउत का बड़ा दावा