Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जमानत के लिए एक्टर साहिल खान ने किया आवेदन, जानें पूरा मामला
Sahil Khan Mahadev Betting App Case: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज मामले के एक आरोपी साहिल खान (एक्टर मॉडल) ने मुंबई की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है.
Model Sahil Khan: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले (Mahadev Betting App Case) में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज मामले के एक आरोपी साहिल खान जो पेशे से एक्टर और मॉडल हैं ने मुंबई की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. साहिल खान के एबीए का विरोध करते हुए साइबर पुलिस ने कोर्ट में आरोपी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी के विरोध में याचिका दाखिल की है. साइबर पुलिस के मुताबिक, साहिल और 31 अन्य लोगों के खिलाफ जांच चल रही है. इस जांच में उनके बैंक खाते, मोबाइल, लैपटॉप, सभी तकनीकी उपकरण की जांच की जा रही है.
पुलिस ने भी रखा अपना पक्ष
पुलिस का कहना है कि जांच के दायरे को देखते हुए आरोपी को कोई राहत नहीं मिलनी चाहिए. सट्टेबाजी ऐप, खिलाड़ी बुक, 11एक्सप्ले, फेयरप्ले, लोटस365, रेड्डी अन्ना और उनकी सहायक कंपनियों जैसे वेब पोर्टल बनाए गए. इसी तरह, भारत के बाहर क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों पर जुए के अन्य ऐप भी पंजीकृत हुए हैं. साइबर पुलिस ने इसे अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट होने का हवाला देते हुए कोर्ट से आरोपियों को राहत न देने की अपील की है.
महादेव ऐप के मालिक रवि उप्पल को हिरासत में
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य मालिकों में से एक रवि उप्पल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर दुबई में स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, उप्पल (43) को पिछले हफ्ते हिरासत में लिया गया था और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उसे भारत लाने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं. ईडी कथित अवैध सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में उप्पल के खिलाफ जांच कर रहा है. निदेशालय के अलावा छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा भी जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bombay High Court: पायलट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका, उड़ान के दौरान कृपाण रखने की मांगी अनुमति