Maharashtra News: आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म पर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) का बयान सामने आया है. नाना पटोल ने कहा कि फिल्म के डायलॉग के लिए डायरेक्टर से ज्यादा बीजेपी (BJP) की सरकार दोषी है क्योंकि सेंसर बोर्ड (Sensor Board) उसी के अंदर है. नाना पटोले ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आदिपुरुष फिल्म विवाद को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए. 


नाना पटोले ने कहा, 'रामायण और महाभारत देश का  सबसे बड़ा लोकप्रिय सीरियल था, जब सीरियल शुरू होता था तब लोग एकजुट होकर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. कांग्रेस के समय में रामायण और महाभारत सीरियल को फिल्माया गया था. कांग्रेस ने उस समय में रामायण और महाभारत की वास्तविकता रखी थी. हमने किसी में भेदभाव नहीं किया था. कांग्रेस सर्वधर्म सम्भाव की भावना रखती है, सबको साथ लाने की भूमिका में रहती है. महाभारत और रामाणय सीरियल उसका बड़ा उदाहरण है.'



बीजेपी ने किया है पाप, माफी मांगे- नाना पटोल
बीजेपी पर हमलावर अंदाज में नाना पटोले ने कहा, 'बीजेपी खुद बोलती है कि वो हिंदु की सरकार है तो हनुमान जी को इस तरह से टपोरी जैसे वक्तव्य करवाने का पाप बीजेपी ने किया है. हनुमानजी को भयानक पोशाक पहनाने का पाप किया है. सेंसर बोर्ड उसी के अंदर है. डायरेक्टर से ज्यादा ये बीजेपी का दोष है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और इस फिल्म(आदिपुरुष) को बैन कर देना चाहिए.'


फिल्म के विवादित संवाद हटाए जाएंगे
फिल्म आदिपुरुष में हनुमानजी पर फिल्माए गए डायलॉग को लेकर ज्यादा विवाद हो रहा है. मूवी थिएटर से बाहर निकल रहे लोग इस संवाद की आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर सवाल उठाए हैं. आखिर में मनोज मुंतशिर को इस पर सफाई देनी पड़ी है लेकिन लोगों को उनकी सफाई पसंद नहीं आ रही. जबकि लोगों की भावनाओं को देखते हुए फिल्म निर्माता संवाद बदलने के लिए तैयार हो गए हैं. 


नालासोपारा में रोका गया आदिपुरुष का शो
उधर, पालघर जिले के नालासोपारा में लोगों के एक समूह ने आदिपुरुष का शो बाधित कर दिया है. मीरा-भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 'राष्ट्र प्रथम' नामक समूह से जुड़े होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि कैपिटल मॉल पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और लोगों को फिल्म का बहिष्कार करने को कहा. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra: उद्धव गुट का शिंदे गुट पर तंज कहा- 'दिल्ली के चरणों में गिरने वाले जब शिवसेना का नाम...'