Aditya Thackeray Car Accident: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की कार और एर बाइक के बीच टक्कर की खबर है. ये हादसा मुंबई के दादर इलाके में सेना भवन के पास हुआ. राहत की बात यह रही कि इस एक्सीडेंट में कोई हताहत नहीं है. दरअसल, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे की एसयूवी कार को एक बाइक ने टक्कर मार दी. बाइक चालक को पकड़कर शिवाजी पार्क पुलिस को सौंप दिया गया. 


वहीं, बाइक चालक अमित अंजारा के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.


पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
अधिकारी ने बताया कि शिवसेना भवन के पास हुई घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. बता दें कि आदित्य ठाकरे गाड़ी में बैठे हुए थे और कार उनका ड्राइवर चला रहा था. गाड़ी जैसे ही दाईं तरफ मुड़ने वाली थी, ड्राइवर ने स्पीड कम कर ली थी. उसी समय सामने से आ रहे बाइक चालक ने एसयूवी को टक्कर मार दी.


घटना का वीडियो आया सामने
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ये घटना पूरी रिकॉर्ड हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य ठाकरे की कार शिवसेना भवन पहुंच गई है और ड्राइवर गाड़ी को भवन के अंदर ले जाने के लिए टर्न लेने वाला था. तभी वहां एक बाइक चालक गाड़ी से आकर लड़ गया. उस वीडियो में ये भी देखा गया कि बाइक चालक इस घटना के बाद वहां से भागना चाहता था पर आदित्य ठाकरे के बॉडी गार्ड ने उसे पकड़ लिया.


बाइक चालक कैसे गिरा जमीन?
बाइक चलाने वाला 28 वर्षीय अमित कार से टकराते ही जमीन पर गिर गया था. हालांकि उसे कोई चोट नहीं आई. पुलिस ने पूछताछ के बाद ये बताया कि आदित्य ठाकरे की  गाड़ी जैसे ही राइट टर्न लेने वाली थी, कार धीमी कर ली गई थी. उसी समय बाइक चालक ने अपने 2 पहिये वाले वाहन से एसयूवी में टक्कर मार दी थी.


यह भी पढ़ें: NCP की बैठक में अजित पवार गैर मौजूद, प्रफुल्ल पटेल बोले- 'उनको नहीं बुलाया गया था क्योंकि...'