Maharashtra: आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव, अबदास दानवे बोले- 'शिंदे गुट कर रहा खेल'
Aditya Thackeray: औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव हुआ है. शिवसेना नेता अबदास दानवे ने आरोप लगाया कि ठाकरे की कार पर हमला शिवसेना से अलग हुए गुट शिंदे के कार्यकर्ताओं ने किया था.
Aditya Thackeray News: महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले के महलगांव में मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया. ठाकरे के साथ शिवसंवाद यात्रा में शामिल शिवसेना नेता अबदास दानवे ने आरोप लगाया कि ठाकरे की कार पर हमला शिवसेना से अलग हुए गुट शिंदे के कार्यकर्ताओं ने किया था. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे औरंगाबाद के दौरे पर थे, जब कुछ स्थानीय लोगों ने ठाकरे के वाहन पर पथराव किया.
कैमरे में कैद हुई घटना
यह घटना कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई. घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोगों ने आदित्य ठाकरे और अंबादास दानवे की कार के सामने हंगामा किया. अंबादास दानवे उद्धव ठाकरे खेमे के नेता हैं. TOI में छपी एक खबर के मुताबिक दानवे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पथराव की घटना के पीछे संभाजीनगर के स्थानीय विधायक का हाथ है. उन्होंने दावा किया कि यह हिंदू और दलित समाज के बीच विभाजन पैदा करने के लिए किया गया था.
WATCH: आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव
— ABP News (@ABPNews) February 8, 2023
शिवसंवाद यात्रा के दौरान पत्थर फेंके गए @AnchorSonal95 | @aparna_journo #AdityaThackeray #MaharashtraPolitics #Shivsena pic.twitter.com/KgSvFH47Ep