Aditya Thackeray News: महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले के महलगांव में मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया. ठाकरे के साथ शिवसंवाद यात्रा में शामिल शिवसेना नेता अबदास दानवे ने आरोप लगाया कि ठाकरे की कार पर हमला शिवसेना से अलग हुए गुट शिंदे के कार्यकर्ताओं ने किया था. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे औरंगाबाद के दौरे पर थे, जब कुछ स्थानीय लोगों ने ठाकरे के वाहन पर पथराव किया.


कैमरे में कैद हुई घटना
यह घटना कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई. घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोगों ने आदित्य ठाकरे और अंबादास दानवे की कार के सामने हंगामा किया. अंबादास दानवे उद्धव ठाकरे खेमे के नेता हैं. TOI में छपी एक खबर के मुताबिक दानवे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पथराव की घटना के पीछे संभाजीनगर के स्थानीय विधायक का हाथ है. उन्होंने दावा किया कि यह हिंदू और दलित समाज के बीच विभाजन पैदा करने के लिए किया गया था.






अबदास दानवे ने पुलिस को लिखा पत्र

अबदास दानवे ने औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के कार्यक्रम में सुरक्षा उल्लंघन के बारे में महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को लिखा है. दानवे ने डीजीपी से उल्लंघन की गंभीरता से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

 

‘शिव संवाद’ यात्रा की शुरुआत

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को पार्टी की ‘शिव संवाद’ यात्रा के सातवें संस्करण की शुरुआत की है. इस दौरान वह मराठवाड़ा के तीन जिलों का दौरा करेंगे. पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आदित्य ठाकरे दिन में मुब्धेगांव, वडगांव पिंगला, सिन्नार और पालसे गांवों का दौरा करेंगे और इसके बाद नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे. इसमें कहा गया कि वैजापुर (औरंगाबाद) के रास्ते मराठवाड़ा में प्रवेश करने से पहले शिवसेना नेता मंगलवार को नासिक जिले के चंदोरी, विंचुर और नंदगांव जाएंगे.