आदित्य ठाकरे को बड़ी जिम्मेदारी, शिवसेना यूबीटी विधायक दल के नेता चुने गए
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी नेता अंबादास दानवे ने बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को शिवसेना (यूबीटी) विधायक दल का नेता चुना गया है. मुंबई में विधायकों की बैठक के बाद पार्टी नेता अंबादास दानवे ने ये जानकारी दी है. उद्धव गुट के नवनिर्वाचित विधायकों की सोमवार (25 नवंबर) को बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान आदित्य ठाकरे को बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया.
पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए ये भी बताया कि पूर्व मंत्री भास्कर जाधव को राज्य विधानसभा में पार्टी समूह का नेता चुना गया, जबकि सुनील प्रभु को पार्टी का मुख्य सचेतक नामित किया गया.
आदित्य ठाकरे ने मिलिंद देवड़ा को दी मात
शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में वर्ली सीट से एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को शिकस्त दी है. आदित्य ठाकरे ने इस सीट पर 8,801 वोटों से जीत हासिल की. हालांकि उनकी जीत का अंतर 2019 के पिछले चुनावों की तुलना में कम हो गया. उस दौरान जीत का अंतर 67,427 वोटों का था.
उद्धव गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे को वर्ली सीट पर कुल 63 हजार 324 वोट मिले, जबकि शिंदे गुट के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को कुल 54 हजार 523 वोट मिले. वहीं, इस सीट पर तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के उम्मीदवार संदीप सुधाकर देशपांडे रहे.
उद्धव गुट की शिवसेना को कितनी सीटें मिलीं?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इस गठबंधन को कुल 46 सीटों पर जीत मिली है. एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 95 सीट पर चुनाव लड़कर महज 20 सीट जीतीं. उद्धव ठाकरे की पार्टी को इस चुनाव में 9.96 प्रतिशत वोट मिले.
वहीं, एमवीए में शामिल कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ी और सिर्फ 16 सीटें जीतीं. कांग्रेस 12.42 वोट प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही. शरद पवार गुट की एनसीपी (SP) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन 11.28 फीसदी वोट के साथ महज 10 सीटें ही जीत सकी. दूसरी तरफ महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीट जीतकर परचम लहराया.
ये भी पढ़ें:
शिंदे गुट के नेता ने BJP को याद दिलाया बिहार वाला फॉर्मूला? CM पर दिया बड़ा बयान