प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया, ‘यह सुनकर...’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगी. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
Maharashtra News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनावों में दो सीटों से जीत दर्ज की है. इसमें से एक वायनाड तो दूसरी रायबरेली लोकसभा सीट है. लेकिन, अब पार्टी की तरफ से फैसला किया गया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे जबकि वायनाड सीट छोड़ देंगे. इसी सीट पर राहुल गांधी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी. इसको लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.
इसी कड़ी में महाराष्ट्र शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे की भी प्रतिक्रिया आई है. आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह सुनकर खुशी हुई कि प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. एक बहुत ही मजबूत और समर्पित आवाज जो संसद में भारत की आवाज को और मजबूत बनाएगी."
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया था ऐलान
बता दें कि सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे और संसद के निचले सदन में उत्तर प्रदेश की रायबरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे. राहुल गांधी की ओर से रिक्त वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी 2 लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी होगी. राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और हमने फैसला किया है कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी. चर्चा के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रिंयका गांधी वाड्रा भी उपस्थित थीं.
‘वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी’
वहीं चुनाव लड़ने के फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा मैं वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी, वायनाड में सभी को खुश करने की पूरी कोशिश करूंगी, एक अच्छी प्रतिनिधि बनूंगी.
यह भी पढ़ें: नवनीत राणा की हार पर विधायक पति रवि राणा बोले, 'जिस तरह से PM मोदी को...'