Aditya Thackeray On Worli Accident: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को शाहपुर से गिरफ्तार किया गया है. 60 घंटे बीत जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. इस बीच इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने इस मसले को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया है.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस मामले को हिट एंड रन नहीं बल्कि हत्या के रूप में देखना चाहिए क्योंकि आरोपी ने जानबूझकर पहले कुछ दूरी तक पीड़िता को घसीटा और उसके बाद गाड़ी को रिवर्स लेकर फिर से पीड़िता के ऊपर चढ़ाया.
यह क्रूर हत्या है- आदित्य ठाकरे
उन्होंने कहा, ''यह क्रूर हत्या है, इसलिए पुलिस और सरकार इस मामले को हत्या का मामला बनाएं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दे.'' आदित्य ठाकरे ने यह भी दावा किया कि 60 घंटे बीत जाने के बाद ब्लड सैंपल में कौन से सबूत मिल पाएंगे. आखिर 60 घंटे तक मिहिर क्यों नहीं पकड़ा गया. मिहिर पर किसकी कृपा थी. किसके कहने पर उसे छुपाया गया था? इन तमाम सवालों का जवाब सरकार जनता के सामने दे.
जानबूझ कर मिहिर शाह को 2 दिन फरार कराया गया- अनिल देशमुख
वहीं, हिट एंड रन मामले को लेकर शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) भी शिंदे सरकार पर हमलावर नजर आ रही है. शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा, ''वर्ली हिट एंड रन कांड के आरोपी मिहिर शाह को दो दिन बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया. उसने शराब पी थी, पब गया और 18,000 रुपये का बिल चुकाया, फिर महिला पर कार चढ़ा दी''.
उन्होंने आगे कहा, ''अब दो दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया तो अब शराब पीने की रिपोर्ट निगेटिव आएगी. अब हम आरोप लगा रहे हैं कि उसे जानबूझ कर दो दिन के लिए फरार कराया गया? क्या यह सब उसे बचाने के लिए किया गया था?''
बता दें कि मुंबई के वर्ली में रविवार (7 जुलाई) को BMW कार ने स्कूटी पर सवार दंपति को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में महिला की जान चली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक कार से टक्कर लगने के बाद महिला कार की बोनट पर जा गिरी थी, इसके बाद भी कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. काफी दूर तक महिला घसीटती रही और फिर नीचे गिर गई. महिला को अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:
BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में शरद पवार, ये नेता थाम सकते हैं NCP का दामन