Maharashtra Assembly Monsoon Session: महाराष्ट्र में मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार (12 जुलाई) को विधानमंडल भवन में कुछ अलग नजारा दिखा. उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे का अंदाज कुछ ऐसा रहा, जो चर्चा का विषय बन गया. घर जाते वक्त उन्होंने सदन के प्रति एक तरह से सम्मान दिखाया और विधानभवन की सीढ़ियों पर नतमस्तक होते दिखे.


आदित्य ठाकरे आज विधान भवन से बाहर निकले तो अचानक रुक गए. उनके साथ उद्धव गुट के कुछ कार्यकर्ता भी थे. आदित्य ठाकरे विधान भवन की सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए रुक गए और पीछे मुड़कर सीढ़ियों पर सीढ़ियों पर माथा टेका और फिर उठकर आगे बढ़ते रहे.






आदित्य ठाकरे ने 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा


शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने साल 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. यह आदित्य ठाकरे की पहली टर्म थी. इस पहले टर्म में ही आदित्य ठाकरे ने राज्य की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे. उन्होंने वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने पर्यटन मंत्री के रूप में भी काम किया.


महाराष्ट्र में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव


यह वर्तमान 14वीं विधानसभा का अंतिम सत्र है, जिसका कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होने जा रहा है. इसी साल राज्य में चुनाव होने वाले हैं. इस सत्र के बाद विधानसभा चुनाव होंगे और फिर नई सरकार के साथ विधानसभा का सत्र शुरु होगा. विपक्षी एमवीए ने 27 जून शुरु हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में सत्तारूढ़ महायुति को कई मसलों पर घेरा. सत्ता पक्ष और विपक्ष कई मुद्दों पर आमने-सामने दिखे. विपक्ष ने मराठा, ओबीसी आरक्षण, नीट पेपर लीक समेत कई अन्य मुद्दों को उठाया. 


लोकसभा चुनाव में क्या रहे नतीजे?


महाराष्ट्र में 48 में से 31 लोकसभा सीटें जीतने के बाद, महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल सहयोगियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में महायुति का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने कुल 17 सीटों पर जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें: महायुति में मचेगा घमासान! विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार ने पेश कर दी CM पद की दावेदारी?