Maharashtra News: शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महायुति की सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने सैफ अली खान पर हमले को लेकर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि दस साल से बीजेपी की सरकार है बांग्लादेशियों पर क्यों आ रहे हैं.


आदित्य ठाकरे ने कहा, "सैफ अली खान पर हमला करने वाला 6 महीने पहले बांग्लादेश से आया. क्या ये साजिश है. ये इन्हें लाया जा रहा है. 10 साल से बीजेपी की सरकार है फिर क्यों बांग्लादेशी आ रहे हैं. राज्य में कोई भी आम नागरिक सेफ नहीं है.


 






 


'सरकार कैसे चलेगी पता नहीं'
वहीं महायुति को घेरते हुए उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, "अभी की सरकार में मंत्री बांग्ला और पालक मंत्री को लेकर नाराज हैं. ये सरकार कैसे चलेगी पता नहीं. इस सरकार को विभाग में बंटवारा करने में 20 दिन लग गया था." उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे पूरा नही कर रही है. बदलापुर को लेकर सरकार ने बहुत चीज जनता से छुपाई.


बता दें कि पालक मंत्रियों को लेकर महायुति में नाराजगी की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक पालक मंत्री पद नहीं मिलने से शिवसेना एकनाथ शिंदे के कुछ मंत्री नाराज हैं.


आरजीकर मामले पर दिया बयान
इसके अलावा आरजीकर मामले कोर्ट के फैसले पर भी आदित्य ठाकरे ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला तुरंत आया है ये अच्छी बात है. रेप के दोषी के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा आतंकवादियों के साथ किया जाता है.


ये भी पढ़ें


शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की बढ़ा दी टेंशन, किया ये बड़ा दावा