Aaditya Thackeray On Abu Azmi: मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड किया गया है. इसके बावजूद यह मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिसने छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान किया है उन्हें जरूर जेल में डालना चाहिए.


आदित्य ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र सिर्फ बयानबाजी चल रही है. जिसने छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान किया है उन्हें जरूर जेल में डालना चाहिए. कोरटकर हो या फिर सोलापूरकर हो जेल में डालो. सोलापूरकर और कोरटकर को बचाने के लिए अबू आजमी को बाहर लाया है. पर जिन्होंने मराठी का अपमान किया है वह भैय्याजी जोशी के खिलाफ आवाज उठाएंगे? इनको जेल में कौन डालेगा? क्या फडणवीस इसपर कारवाई करेंगे."


अबू आजमी ने क्या कहा था?
दरअसल, सपा नेता अबू आजमी ने कहा था कि मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता. उस दौर में सत्ता संघर्ष राजनीतिक थे, धार्मिक नहीं. औरंगजेब की सेना में कई हिंदू थे, जैसे छत्रपति शिवाजी की सेना में कई मुस्लिम थे. औरंगजेब एक क्रूर शासक नहीं था और उसने कई मंदिरों का निर्माण कराया था. जो लोग ये दावा करते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हिंदू और मुसलमान की लड़ाई थी, वो लोग झूठ बोल रहे हैं. 


इस विवाद के बाद अबू आजमी ने भी अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली. अबू आजमी ने सफाई दी और कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता, मैं इतना बड़ा नहीं हूं, मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है.



ये भी पढ़ें -पहले FIR, फिर विधानसभा से सस्पेंड, एंट्री भी बैन, क्या जाएंगे जेल? औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे अबू आजमी