Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा ''महाराष्ट्र में चार मेंटल अस्पताल है. आदित्य ठाकरे में इनमें से किसी एक में भर्ती हो जाए.'' स्वास्थ्य मंत्री ने आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चुनौती देने के बयान पर पलटवार करते हुई यह बात कहीं. 


ठाकरे को दी मेंडल अस्पताल में भर्ती होने सलाह
तानाजी सावंत ने कहा ''मेरे पास स्वास्थ्य विभाग है, इस विभाग के अंदर मेंडल अस्पताल भी आते है. मैं सीएम एकनाथ शिंदे को सलाह दूंगा कि वो एक आदमी को यहां लाकर भर्ती करवा सकते है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.'' वही आपको बता दें कि पिछले दिनों शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनकी सीट वर्ली से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. ठाकरे ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि वो एक लोकप्रिय और मजबूत नेता है तो मेरी चुनौती को स्वीकार करते हुए वो अपनी सीट से इस्तीफा दे और मैं अपनी सीट से इस्तीफा देता हूं फिर वर्ली सीट से चुनाव जीतकर बताएं. 


शिंदे खेमे ने की आदित्य ठाकरे की आलोचना
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बयान के बाद शिंदे खेमे के नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था, ठाकरे के बयान की आलोचना करते हुए इसे असंवैधानिक बताया गया. राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने भी ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो अभी बड़े नहीं हुए है. मैं भी उन्हें थाणे विधानसभा से चुनौती दे सकता हूं लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि हम किसी का अपमान नहीं कर सकते और उसकी जमानत जब्त नहीं करा सकते. वही विधायक मंगेश कुडलकर ने कहा था कि मैं ठाकरे को कहना चाहता हूं कि चुनौती देना ठीक नहीं है.  


यह भी पढ़ें: Nagpur News: गूगल पर नौकरी की तलाश आपको कर सकती है कंगाल! नागपुर में युवक से ठगे 16 लाख