(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे महाराष्ट्र में गिरफ्तार, पुलिस की जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
Riya Barde Arrested: एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. रिया बर्डे और उसके परिवार ने फर्जी दस्तावेज के सहारे भारतीय पासपोर्ट बनवाया था.
Maharashtra News: एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे (Riya Barde) को महाराष्ट्र के उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके मूल रूप से बांग्लादेशी नागरिक होने की बात सामने आई है और फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में रह रही थी. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि रिया, उसकी मां, भाई और बहन ने फर्जी दस्तावेज बनाया था और सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं. खास बात यह है कि भारतीय कागजात बनाने के लिए रिया की मां ने अमरावती के एक शख्स से शादी की थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिया के अलावा उसकी मां अंजली बर्डे उर्फ रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, भाई रविंद्र उर्फ रियाज शेख और बहन रितु उर्फ मोनी शेख को भी आरोपी बनाया है.
आरोही नाम से भी जानी जाती है रिया बर्डे
हिललाइन पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रिया कई प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई थी और उसने कई एडल्ट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा रिया अपने आरोही नाम से भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है. पूरे मामले की जांच करने वाले पुलिस सब-इंस्पेक्टर संग्राम मालकर ने बताया कि जांच में पता चला कि रिया की मां अंजली बांग्लादेश की रहने वाली है और वह अपनी दो बेटियों रिया और बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही है.
भारतीय नागरिक से शादी कर कतर में रह रही है रिया की मां
रिया की मां ने पश्चिम बंगाल का होने का दावा करते हुए अमरावती निवासी अरविंद बर्डे से शादी की थी और बाद में खुद और बच्चों के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारतीय नागरिक का पासपोर्ट बनवा लिया था ताकि वह अपनी भारतीय पहचान साबित कर सके. पुलिस ने पाया कि रिया की मां और पिता दोनों फिलहाल कतर में रह रहे हैं, जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की भी तलाश कर रही है.
रिया के दोस्त ने किया पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि रिया को पहले मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. पूरा मामला तब सामने आया जब रिया के दोस्त प्रशांत मिश्रा को पता चला कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और देश में अवैध रूप से रह रही है. उसने पुलिस में रिया की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया.
ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह पर 'जाति पंचायत' ने सामाजिक बहिष्कार का दिया तुगलकी फरमान, पुलिस ने लिया एक्शन