मुंबई: सियासत में उठे रहे कयासों और सवालों के बीच कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी दिनों बाद किसी सार्वजिनक कार्यक्रम में दिखाई दिए. उद्धव ने बीएमसी की नई व्हाट्सएप सेवा को वर्चुअली मौजूद रह कर लॉन्च किया.  इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि मुंबई देश का पहला नगर निगम है जो व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से लोगों को उनके दरवाजे पर 80 से अधिक सेवाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा ये दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल ने वर्क फ्रॉम होम सुविधा को और भी अधिक सुगम बना दिया है. इस समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर, नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और वरिष्ठ नागरिक अधिकारी मौजूद थे.




बता दें कि उद्धव ठाकरे का 12 नवंबर को रीढ़ की हड्डी का मेजर ऑपरेशन हुआ था. उद्धव ठाकरे 21 दिनों तक अस्पताल में रहे थे. 2 दिसंबर को उद्धव को डिस्चार्ज किया गया.  ठाकरे इक्का-दुक्का ऑनलाइन बैठक में दिखे हैं, वे 12 नवंबर से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे. महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी नहीं आए.


इसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि उनके हिस्से का सारा काम उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे देख रहे हैं. शिवसेना रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकती है. बीजेपी ने उद्धव की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाकार महाराष्ट्र सरकार को घेरा. जिसके बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम सियासत गर्म रही. 


ऐसे में अब खुद सामने आकर एप लॉन्च में हिस्सा लेकर उद्धव ने संदेश देने की कोशिश की है कि सब कुछ ठीक ठाक है. अब इसके बाद आगे क्या रहती है विपक्ष की रणनीति उस पर गौर करने की जरुरत होगी . 


UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मामले, लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 12 हजार के पार