Milk Price Hike: पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर अब एक और महंगाई को बोझ आ गया है. देशभर में दूध की कीमत एक के बाद एक बढ़ती जा रही है. आज से पूरे देश सहित महाराष्ट्र में अमूल दूध की कीमत में दो रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. बीते आठ महीनों में ये दूसरी बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. मुंबई की बात करें तो बढ़ी हुई कीमतों के बाद अमूल फुल क्रीम दूध की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो कि पहले 58 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं टोन्ड दूध की बात करें तो अब एक लीटर टोंड दूध के लिए ग्राहकों को 50रुपए चुकाने होंगे. पहले इसकी कीमत 48 रुपए थी. आपको यहां बता दें कि बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू होंगी. 


बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही जुलाई में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. वहीं कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि 2 रुपये का इजाफा केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है. कंपनी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 प्रतिशत का इजाफा किया है. एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है.


अन्य डेरियां भी बढ़ाएंगी दाम


वहीं, अब अमूल के बाद गोवरधन मिल्क की कीमत भी दो रुपए बढ़ गई है. जहां पहले गोवर्धन गोल्ड के लिए ग्राहक को 48 रुपए चुकाने पड़ते थे अब उसे इसके लिए 50 रुपए देने होंगे. इसके अलावा गोवर्धन फ्रेश की कीमत भी 46 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपए प्रति लीटर हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य दूध की कंपनियां भी अपनी कीमतों में वृद्धि कर सकती हैं. 


यह भी पढ़ें


Nawab Malik: ED की गिरफ्त में पहुंचे नवाब मलिक ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख, गिरफ्तारी को बताया अवैध


Nagpur Clash: कांग्रेस ने की पार्षद विक्की कुकरेजा की गिरफ्तारी की मांग, BJP ने पुलिस पर लगाए कई आरोप


Pune Corona Update: पुणे में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 104 नए मामले, संक्रमण से एक की मौत