Bird Flu in Maharashtra: ठाणे के बाद पालघर के पोल्ट्री फार्म में भी मिला बर्ड फ्लू का मामला, प्रशासन की बढ़ी चिंता
Bird Flu: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एवियन इंफ्लुएंजा का मामला आने के कई दिनों के बाद पड़ोसी जिले पालघर के वसई विरार इलाके के मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Bird Flu in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) का मामला आने के कई दिनों के बाद पड़ोसी जिले पालघर के वसई विरार इलाके के मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पालघर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रशांत काम्बले ने बताया कि मुर्गी पालन केंद्र (पोल्ट्री फार्म) की कुछ मुर्गियां मृत मिली थीं जिसके बाद उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया, ‘‘जांच के नतीजे शुक्रवार रात को आए जिसमें मुर्गियों के एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’’ काम्बले ने हालांकि, दावा किया कि स्थिति गंभीर नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि पोल्ट्री फार्म की कितनी मुर्गियां मरी हैं.
फ्लू से हुई थी 100 पक्षियों की मौत
हाल में शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने पूर्व में कहा था कि मृत पक्षियों से एकत्र किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजा गया और परिणाम से पुष्टि हुई कि पक्षियों की मृत्यु एच5एन1 (H5N1) एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी.
उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों में पाले जा रहे लगभग 25,000 पक्षियों को अगले कुछ दिनों में मार दिया जाएगा. डांगडे ने कहा कि जिले का पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय को यहां बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आरोप पर बोले संजय राउत, 'भूलना मत, हम आपके बाप हैं'
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट के पर दिवार कूदकर अंदर घुसने की कोशिश कर था युवक, CISF ने पकड़ा