Ahmednagar Name Change: महाराष्ट्र में एक और जिले का नाम बदल जाएगा. इसपर महाराष्ट्र कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अहमदनगर का नाम अब ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर’ होगा. इसके पहले औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव रखा गया था.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आज आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. ये बैठक सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई. इस कैबिनेट बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने इन फैसलों पर लगाई मुहर
1- मराठी भाषा को बढ़ावा देने के लिए अद्यतन मराठी भाषा नीति की घोषणा की गई.
2- पुलिस अधिकारियों के वेतन में पर्याप्त वृद्धि. अब 15 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे.
3- अहमदनगर शहर का नाम बदलकर 'पुण्यश्लोक अहिल्या देवी नगर' करने को मंजूरी.
4- केंद्र की मदद से छोटे शहरों में अग्निशमन सेवा को मजबूत करना. राज्य का 153 करोड़ अंश स्वीकृत.
5- महाराष्ट्र राज्य श्रीनगर के पास गेस्ट हाउस बनाएगा. ढाई एकड़ का प्लॉट लिया जाएगा.
6- कोल्हापुर, सांगली जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए विश्व बैंक का वित्तपोषण. 3200 करोड़ का प्रोजेक्ट.
7- पूंजी निवेश हेतु विशेष सहायता योजना के अंतर्गत 50 वर्ष का ब्याज मुक्त ऋण.
8- राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. हजारों कर्मचारियों को फायदा.
9- महानंद परियोजना की स्थिति सुधारेंगे.
10- मंगलवेढ़ा उपसा सिंचाई योजना को मंजूरी. 35 गांवों को होगा फायदा.
11- मुर्तिजापुर में वडगांव भंडारण टैंक की मरम्मत करना. 125 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.
12- शुभमंगल सामूहिक विवाह योजना में सब्सिडी में बढ़ोतरी. अब संस्थाओं को 25 हजार रुपये का अनुदान.
13- मानसेवी चिकित्सा शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाया गया.
14- आईटीआई से संविदा कला निदेशकों को नियमित सरकारी सेवा में भर्ती किया जाएगा.
15- कृषि चैनलों को सोलराइज करने के लिए AIIB बैंक से 9020 करोड़ रुपये लिए जाएंगे.
16- किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली वितरण प्रणाली को सशक्त बनाना. 11 हजार 585 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर.
17- पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का एकीकरण कर पुनर्गठन किया गया है. प्रशासन में सुधार होगा.
18- पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम राजगढ़ करने को मंजूरी.
19- म्हासला तालुका में सरकारी यूनानी कॉलेज और अस्पताल शुरू किया जाएगा. यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना.
20- आशा स्वयंसेवक के वेतन में पांच हजार रुपये की भारी बढ़ोतरी.
21- मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम ब्रिटिश काल से बदल दिए जाएंगे.
22- मुंबई उपनगरों में यातायात अधिक खुला रहेगा. उत्तान से विरार सी ब्रिज मार्ग को मंजूरी.
23- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 23 हजार किलोमीटर सड़कें बनायेंगी. इस वर्ष दस हजार कि.मी. सड़कें बनेगी.
24- अधिभोग मूल्य की मात्रा कम हो जाएगी.
25- महाराष्ट्र अकादमी और गोवा वकील परिषद के लिए कलवा में सरकारी भूमि.
26- जालना खामगांव नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन. राज्यांश की 2453 करोड़ की स्वीकृति.
27- पशुपालन आयुक्त को दूध एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांचने का अधिकार.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: शिंदे गुट के नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा- बारामती किसी की जागीर नहीं