Ahmednagar News: अकोला में बाद अब महाराष्ट्र के अहमदनगर में तनाव, 5 लोग घायल, उपद्रवियों से तलवार बरामद
Ahmednagar: अहमदनगर में दो गुटों के बीच पथराव हुआ. छत्रपति संभाजी महाराज जयंती के अवसर पर शेवगांव शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इस जुलूस के दौरान पथराव हुआ. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
Ahmednagar Violence: अहमदनगर हिंसा मामले में कुल 5 लोग घायल हैं. इन पांच घायलों में 2 पुलिस कर्मी, 2 होमगार्ड और 1 स्थानीय व्यक्ति घायल हुआ है. उपद्रवियों के पास से धारदार हथियार, चाकू, तलवार बरामद हुए हैं. हालात को देखते हुए एक SRPF, एक दंगा नियंत्रण पथक और 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 8 वाहनों में तोड़फोड़ और एक वाहन में आगजनी की घटना भी सामने आई है. अब तक कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन इलाके में शांति है. जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है.
दो गुटों के बीच पथराव
एबीपी माझा के अनुसार, अहमदनगर के शेवगांव में कल दो गुटों के बीच पथराव हुआ. छत्रपति संभाजी महाराज जयंती के अवसर पर शेवगांव शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इस जुलूस के दौरान पथराव हुआ. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शेवगांव कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई. जुलूस रात करीब आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंचा.
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया
बताया जाता है कि अचानक एक समूह ने जुलूस की दिशा में पथराव किया. दूसरे गुट का कहना है कि पहले धार्मिक स्थल पर पथराव किया गया. जवाब में जुलूस पर पथराव किया गया. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और पथराव हो गया. अफरातफरी के बीच व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. भीड़ ने वाहनों पर भी पथराव किया और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की. कुछ दुकानों पर हमला भी किया और तोड़फोड़ की गई. इस बीच, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में किया. बताया जा रहा है कि कल (रविवार) शेवगांव में हुई पथराव में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 102 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. देर रात 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'क्या यह अपराध है?', अपने ऊपर दर्ज FIR पर पहली बार बोले संजय राउत, शिंदे सरकार से पूछा ये सवाल