AIMIM offer to VBA: महाराष्ट्र में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. वंचित बहुजन आघाड़ी को AIMIM ने ऑफर दिया है. एकबार फिर से साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. वंचित बहुजन अघाड़ी को ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है और उन्हें साथ आने की पेशकश की है.


ओवैसी की पार्टी ने प्रकाश आंबेडकर को दिया ऑफर
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी MVA से बाहर हो गई है. ऐसे में एमआईएम के महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील ने उन्हें ऑफर दिया है कि वे फिर एक बार उनके साथ गठबंधन कर लें. 2019 में भी एमआईएम और वंचित बहुजन अघाड़ी के बीच गठबंधन हुआ था. हालांकि तब एमआईएम को एक सीट मिल गई थी लेकिन वंचित को एक भी सीट नहीं मिली थी. इसके बावजूद वंचित के उम्मीदवार कई सीटों पर दूसरे या तीसरे नंबर के उम्मीदवार रहे. वंचित बहुजन अघाड़ी की वजह से तब कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा था.


वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर का ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ एक महत्वपूर्ण राजनीतिक सफर रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे महाराष्ट्र में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र में इतिहास खुद को दोहराता दिख रहा है.


वीबीए ने आगामी चुनावों में अकेले लड़ने का फैसला किया है. इस फैसले के तुरंत बाद ही असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने एक बार फिर प्रकाश आंबेडकर को गठबंधन का प्रस्ताव दिया है. यह पेशकश ऐसे समय में आई है जब वीबीए ने खुद को महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से अलग कर लिया है और लोकसभा चुनाव से पहले एक नया सामाजिक गठबंधन बनाने पर विचार कर रहा है.


हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है और यह देखना बाकी है कि क्या प्रकाश आंबेडकर इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे और इस संभावित गठबंधन का चुनाव परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: क्या थम जाएगा बारामती सीट पर घमासान? विजय शिवतारे के साथ CM, दोनों डिप्टी सीएम ने की चर्चा