महायुति के CM चेहरे पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- 'एकनाथ शिंदे और फडणवीस को मालूम है कि...'
Asaduddin Owaisi News: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा कि शिंदे और फडणवीस हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर जनता को बांटना चाहते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे.
Asaduddin Owaisi on Mahayuti CM Face: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राज्य की राजनीति गरमा गई है. हिन्दू-मुस्लिम पॉलिटिक्स को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और महायुति आपस में भिड़े हुए हैं. इस बीच ओवैसी का हैरान कर देने वाला बयान दिया.
दरअसल, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "एकनाथ शिंदे को मालूम है कि वह अब सीएम नहीं बनने वाले हैं. देवेंद्र फडणवीस भी जानते हैं कि वह नहीं आएंगे. इसलिए मेरा नाम लेकर हिन्दू-मुस्लिम कर रहे हैं. ये लोग हिन्दू-मुस्लिम कर के जनता को तोड़ना चाहते हैं."
मराठा आरक्षण पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों को आश्वासन दिया क वह मराठा आरक्षण के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "बीजेपी वालों ने और सीएम एकनाथ शिंदे मनोज जरांगे पाटील पर लाठीचार्ज कराया, लेकिन हम उनके साथ हैं."
लाडली बहना योजना पर भी कसा तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अभी सीएम एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री अमित शाह बोल तहे हैं कि लाडली बहनों को 1500 रुपये दे रहे हैं. यह पैसा आपका ही है, वह अपनी जेब से नहीं दे रहे. बीजेपी वालों ने पीएम मोदी, अमित शाह ने कहा था कि 15 लाख रुपये आएंगे लेकिन सिर्फ 1500 रुपये आ रहे हैं."
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए भी असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी क्या है बताता हूं आपको... साल 2013 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. मुज़्ज़फरनगर में बवाल हुआ और 50 हज़ार से ज्यादा लोग बेघर हो गए. एक-एक साल तक वह लोग अपने घर नहीं गए और 65 साल की महिलाओं, 60 साल की महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ. यह हैं अखिलेश यादव. 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ और उस टाइम अखिलेश यादव सैफई में मुंबई के फिल्म स्टार्स को बुलाकर नाच गाना कराते थे."
यह भी पढ़ें: 'होर्डिंग देख कर समझ आ जाता है पैसा कहां जा रहा', महाराष्ट्र में कांग्रेस ने BJP पर किया बड़ा हमला