'मुसलमान का वोट सभी को चाहिए, लेकिन...', AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने BJP पर बोला हमला
Imtiaz Jaleel Statement: महाराष्ट्र में आज चौथे चरण के लिए 11 सीटों पर मतदान जारी है. AIMIM ने छत्रपति संभाजी नगर से इम्तियाज जलील को उम्मीदवार बनाया है. जलील ने बीजेपी पर हमला बोला है.
Imtiaz Jaleel interview: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 13 मई को लोग 11 सीटों पर मतदान कर रहे हैं. इस बीच छत्रपति संभाजी नगर से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. जलील ने बीजेपी पर हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
क्या बोले सांसद इम्तियाज जलील?
छत्रपति संभाजी नगर में त्रिकोणीय मुकाबले पर सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, "चुनाव के समय किसी भी उम्मीदवार को कम नही समझना चाहिए. छत्रपति संभाजी नगर में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सभी मेरे लिए चुनौती हैं. बीते 5 सालों में महाराष्ट्र में सबसे घिनौनी और घटिया राजनीति हुई है. बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो रही है. इस देश में इलेक्टोरल रिफार्म की जरुरत है."
सांसद जलील ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "मंगलसूत्र, घुसपैठ, औरंगजेब, 15 मिनट बनाम 15 सेकंड जैसे बयानों को जनता सुनना नहीं चाहती है. इन्होंने बीते एक दशक में कोई काम नहीं किया है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ये हर बार हिन्दू-मुस्लिम की बात कर रहे हैं. मुसलमान का वोट सभी को चाहिए लेकिन उन्हें अपना प्रतिनिधि कोई नहीं बनना चाहता है. लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए सरकार बदलती रहनी चाहिए. मजबूत विपक्ष देश को मिलना चाहिए."
इम्तियाज जलील ने कहा, "छत्रपति संभाजी नगर की जनता के लिए मेरे पास कई योजनाएं हैं जिन पर मैं काम करना चाहता हूं. मेरा दुर्भाग्य यह रहा कि मुझे सिर्फ 3 साल काम करने का मौका मिला." बीजेपी की बी टीम वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि "सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह का भ्रम फैलाया जाता है. लोकसभा में 500 से ज्यादा सीटें होती हैं. हम लोग सिर्फ तीन सीट पर चुनाव लड़े थे तो बताइए कि हम कैसे B टीम और C टीम हो गए?"
ये भी पढ़ें: मुंबई में चोर का खुलासा, ड्रग्स देकर मां ऐसे कराती थी जुर्म, बेटे ने बताई हैवानियत की पूरी कहानी