Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में महंत रामगिरि महाराज और बीजेपी विधायक नितेश राणे के कथित भड़काऊ बयानों के खिलाफ एआईएमआईएम महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील ने छत्रपति संभाजीनगर से चलो मुंबई तिरंगा रैली शुरू की है. इसको लेकर इम्तियाज जलील ने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर जो हरकतें हो रही हैं, वो सरकार की ओर से ही चलाई जा रही है. पुलिस का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है सबको पता है. महाराष्ट्र में जाति और धर्म की दीवारें खड़ी की जा रही हैं. दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है.
मुसलमानों को धमकी दी जा रही है- इम्तियाज जलील
इम्तियाज जलील ने आगे कहा, "मंच से मुसलमानों को धमकी दी जा रही है, क्या ये आपराधिक कृत्य नहीं हैं. क्या कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इन सबपर कार्रवाई नहीं हो रही है. इस वजह से हमने ये फैसला किया कि हम मुंबई तक जाएंगे और महाराष्ट्र की सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , जिन्होंने रामगिरि महाराज का समर्थन किया था, हम उन्हें एहसास दिलाएंगे कि यह देश संविधान के अनुसार, कानून के अनुसार काम करेगा. इस तरह किसी एक जाति किसी एक धर्म के हिसाब से काम नहीं करेगा."
‘सीएम का निर्देश है कोई कार्रवाई नहीं करनी’
AIMIM नेता ने आरोप लगाया, "हम पुलिस के अधिकारियों से ये पूछने जा रहे हैं कि 60 एफआईआर होने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करने को तैयार क्यों नहीं है, क्योंकि सीएम का निर्देश है कि कोई कार्रवाई नहीं करनी है. उनके इशारे पर ही उनके प्यादे हर रोज स्टेज पर खड़े होकर मुसलमानों को गालियां दे रहे हैं. हम सिर्फ अकेले मुस्लमान जा रहे हैं, ऐसा नहीं है, हमारे एक हिंदू समाज के भाई-बहन ने 100 गाड़ियां इस काफिले में शामिल करवाई हैं, अपने पैसों से उन्होंने 100 गाड़ियां इसमें शामिल की हैं."
इम्तियाज जलील ने कहा, "उनकी तरफ से कहा गया है कि महाराष्ट्र के अंदर जो कुछ चल रहा है वो कायदे, कानून और संविधान के हिसाब से नहीं चल रहा है. वो हमारी पहल के साथ हैं. उन्होंने कहा हम देश में ऐसा कानून चाहते हैं कि जिसमें किसी जाति, किसी धर्म के खिलाफ बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, अगर फिर भी होती है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."
यह भी पढ़ें: Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में फिर से मानसून सक्रिय, आंधी-बारश का अलर्ट, जानें- मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?