Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एआईएमआईएम में घमासान मचा है. मुंबई में AIMIM के दफ्तर में सोमवार (19 अगस्त) को जमकर हंगामा हुआ है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. दरअसल AIMIM के मुंबई प्रेसिडेंट फैयाज अहमद को पार्टी ने उनके पद से हटा दिया, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया.


एआईएमआईएम के फैयाज अहमद की जगह रईस लश्करिया को मुंबई प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी दी गई है. फैयाज अहमद को हटाने के बाद, उनके समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बवाल खड़ा किया.






जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र AIMIM के अध्यक्ष इम्तियाज जलील के सामने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पूर्व मुंबई प्रेसिडेंट ने एआईएमआईएम को बीजेपी और एकनाथ शिंदे की B टीम करार दिया. इम्तियाज़ जलील के सामने फैयाज अहमद के समर्थकों ने हंगामा काटा.


AIMIM महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथापाई और गाली-गलौज तक नौबत आ गई. विवाद तब शुरू हुआ जब मुंबई एआईएमआईएम प्रमुख के रूप में फैयाज अहमद खान की जगह रईस लश्करिया को नियुक्त किया गया और फैयाज अहमद खान के समर्थकों ने अपना विरोध दर्ज कराया.


इम्तियाज जलील ने क्या कहा?


एआईएमआईएम के महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि आपको (फैयाज अहमद) पता चला कि एक बी टीम है. सिर्फ इसलिए कि हमने आपको पद से हटा दिया है, आपने हमें किसी अन्य पार्टी से जोड़ना शुरू कर दिया है.''




उन्होंने आगे कहा, ''राजनीति में आपको दूसरों के लिए जगह बनानी होगी. उन्हें चुनाव लड़ना है और इसलिए हमने कहा कि चलो मुंबई की जिम्मेदारी किसी और को दे देते हैं. उन पर फैसला पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लेंगे, लेकिन एक बात है कि अगर अनुशासन नहीं रखा गया तो पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी.''


ये भी पढ़ें:


नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अजित पवार ने दी अहम जिम्मेदारी, मंच से किया ऐलान