Imtiaz Jaleel On Alliance With MVA: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम राज्य में महाविकास अघाड़ी से गठबंधन को तैयार दिख रही है. इम्तियाज जलील ने कहा है कि अगर आपने हमें साथ लिया तो इसका फायदा मिलेगा और ऐसा न करने पर नुकसान भी हो सकता है.
एआईएमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, ''मेरी इच्छा है कि शरद पवार की NCP, नई नई सेक्युलर बनी शिवसेना और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी के लोगों को विचार करना चाहिए कि एक बड़ा तबका है जो कि AIMIM का फॉलोअर्स है इसलिए अगर आपने हमें अपने साथ लिया तो इसका फायदा होगा.''
अगर हमें साथ नहीं लिया तो नुकसान हो सकता है- AIMIM
उन्होंने आगे कहा, ''अगर हमें साथ नहीं लिया तो आपको इसका नुकसान हो सकता है और नुकसान हुआ तो आप यह नहीं कहें कि AIMIM की वजह से हमें नुकसान हुआ. मैं यह आप लोगों को ऑफर दे रहा हूं कि आप हमें बताइए कि आप हमें कितनी सीट देंगे. हम आपके साथ हैं. बाद में हम आपसे सीट को लेकर कोई भी नेगोशिएशन नहीं करेंगे.''
आप ऐसा मत सोचिए कि हम अनटचेबल हैं-AIMIM
इम्तियाज जलील ने ये भी कहा, ''मैं वैसा नेता नहीं हूं. मुझे पता है कि मेरी ताकत कहां-कहां पर है और उनमें से आप कितनी सीट हमें देंगे. अगर आप ऐसा करते हैं तो हम उन सीट पर लड़ेंगे लेकिन आप अगर हमें इतनी सीट देते हैं तो इसका फायदा आपको कई गुना ज्यादा होगा. आप ऐसा मत सोचिए कि हम अनटचेबल हैं.
इंडिया गठबंधन के साथ जाने की इच्छा है- AIMIM
उन्होंने आगे कहा, ''शिवसेना कांग्रेस के साथ गई एनसीपी के साथ गई. मैं यह स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि AIMIM कि यह इच्छा है कि इंडिया गठबंधन के साथ जाए.'' बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने हिसाब से तैयारियों में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
क्या देश में जाति जनगणना होनी चाहिए? अजित पवार बोले, 'मुझे लगता है कि...'