Mumbai News: AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान (Waris Pathan) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. वारिस पठान को तब हिरासत में लिया गया जब वह मीरा रोड के नया नगर इलाक़े में जा रहे थे. AIMIM के नेता कुछ दिन पहले नया नगर में हुए बवाल मामले में वहां के लोगों से मिलने जा रहे थे. इसके अलावा वह वहां के पुलिस कमिश्नर से भी मिलने वाले थे लेकिन पुलिस ने वारिस पठान को मीरा रोड के टोल नाके पर ही हिरासत में ले लिया.
पुलिस का मानना है कि वारिस पठान अगर नया नगर जाते तो माहौल खराब हो सकता था. दरअसल, यह वही जगह है जहां एक धार्मिक रैली निकाले जाने के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. इसलिए, पुलिस ने वारिस पठान को नया नगर में ना आने के लिए नोटिस भी जारी किया था. उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद वारिस पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है.
हिरासत में लिए जाने के दौरान वारिस पठान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने पुलिस को सूचित किया था कि मैं 19 फरवरी को मीरा रोड जाउंगा लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई थी और वे मुझे जाने की इजाजत नहीं दे रही है.''
AIMIM ने दिया संविधान का हवाला
वारिस पठान ने हिरासत में लिए जाने के दौरान की तस्वीरें शेयर कर कर 'एक्स' पर लिखा, ''मुंबई से बड़ी खबर. मुझे मीरा रोड जाते वक्त दहीसार चेक नाका पर मीरा भयंदर पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर लिया. मैं पुलिस कमिश्नर से मिलकर उन लोगों के खिलाफ मेमोरेंडम देने जा रहा था जो कि हेट स्पीच देते हैं और सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं लेकिन मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है. कहां है संविधान? कहां है मौलिक अधिकार?'' हिरासत में लिए जाने के दौरान उनके समर्थक 'वारिस भाई तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' का नारा लगाते हुए भी नजर आए.
पुलिस ने वारिस को जारी किया था नोटिस
पूर्व विधायक को मुंबई पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया था जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी और कहा था कि यह संविधान का पूरी तरह से उल्लंघन है. वारिस पठान को सोमवार सुबह मीरा रोड पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया था. उन्हें धारा 144 (3), 153, 153 (ए) का हवाला देते हुए कहा गया था कि वह उस इलाके का दौरा न करें.
ये भी पढ़ें- Raj Thackeray: राज ठाकरे के इस कदम से फिर सियासी अटकलें शुरू, जानें- अब ऐसा क्या हुआ?