AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी को शपथ के दिन किसकी कमी खली? अब किया खुलासा, बोले- 'हम दो थे...'
Asaduddin Owaisi: लोकसभा में शपथ के अंत में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी सुर्खियों में रहे. ओवैसी को शपथ के बाद किसकी कमी खली इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताया है.
Asaduddin Owaisi on Imtiyaz Jaleel: लोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट से जीतने के बाद AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी फिर सांसद बने. इसके बाद संसद में जब वो शपथ लेने गए तो उन्होंने अलग ही अंदाज में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने 'जय भीम, जय मीम', 'जय तेलंगाना' और फिर 'जय फिलिस्तीन' बोला. इसके बाद सियासी पारा हाई हो गया. आज सांसद ओवैसी ने इसी पल को याद करते हुए औरंगाबाद के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील का जिक्र किया है.
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
ओवैसी ने कहा, "मैंने जब शपथ लिया, तो मेरा शपथ पूरी दुनिया में फेमस हो गया. इम्तियाज जलील ने मुझे पैगाम भेजवाया है की असद भाई आप शपथ लिए और बहुत अच्छा लिए. मैंने उन्हें मैसेज किया कि यार इम्तियाज तुम्हारी कमी बड़ी बहुत महसूस हुई. यकीनन मुझे कमी महसूस हुई. हम दो थे भाई. सभी पर भारी थे हमलोग. मगर ठीक है, अल्लाह का जो फैसला है. मैं अकेला हूं. लड़ेंगे और कोशिश करेंगे."
ओवैसी ने आगे बताया कि, "मैं पहले भी 15 साल अकेले था और जितनी मेरे से कोशिश हो सकती है वो मैं कोशिश करूंगा. अपनी बात को रखूंगा. मगर सवाल ये है कि नुकसान किसका हो रहा है, किस समुदाय का हो रहा है. ये भारत का दूसरा बड़ा प्रदेश है. इस प्रदेश में फाइनेंशियल कैपिटल है. यहां से एक मुसलमान सांसद नहीं है. कौन सा सेक्युलरिज्म? कौन सा मोरल विक्ट्री ये लोग बोल रहे हैं. इनको तो आइने में अपना चेहरा देखकर बोलना चाहिए मोरल विक्ट्री. ये कौन सी मोरल विक्ट्री है. ये मोरल विक्ट्री नहीं है, ये हिंदुत्व की विक्ट्री है. ये है सच्चाई."
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की हाईप्रोफाइल सीट पर असदुद्दीन औवेसी की पार्टी से इम्तियाज जलील औरंगाबाद से हार गए थे. शिवसेना प्रत्याशी संदीपनराव भुमरे को 4 लाख 76 हजार 130 वोट मिले और इम्तियाज को 3 लाख 41 हजार 480 वोट मिले. 2019 के लोकसभा चुनाव में AIMIM के इम्तियाज जलील सैयद ने 32.47% वोट शेयर के साथ लोकसभा सीट जीती थी, जबकि शिवसेना के चंद्रकांत खैरे ने 32.09% वोट शेयर हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, दर्ज कराई शिकायत