Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Nitish Rane) ने सोमवार को केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताया था. इसके बाद सियासत गरमा गई है. इसपर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान (Warsi Pathan) की भी प्रतिक्रया आई है. उन्होंने कहा कि 'नितेश राणे को बकवास करने की आदत हो गई है. मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हैं. पहले भी उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को मस्जिद में घुसकर मारेंगे और अब केरल को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं. उन्हें तो सरकार की शह है. मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए और उचित करवाई करनी चाहिए.'


वारिस पठान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र के सीएम को ध्यान देना चाहिए.  केरल भारत का अहम हिस्सा है. वहां के लोगों को इस प्रकार बोलना कि मिनी पाकिस्तान है. बिना पाकिस्तान का नाम लिए इनका खाना हजम नहीं होता. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि क्या नरेंद्र मोदी जी इसका समर्थन करते हैं कि केरल मिनी पाकिस्तान है? ये (नितेश राणे) हमेशा कहते हैं कि मुसलमान की आबादी बढ़ गई है. कब तक अराजकता फैलाएंगे.''


'बीजेपी पोलराइज करने के लिए करती है ऐसा'


एआईएमआईएम नेता ने आगे कहा कि हम तो चाहेंगे कि महाराष्ट्र के सीएम संज्ञान लें और अनाप-शनाप बोलने से रोकें. कार्रवाई की मांग तो हमने पहले भी की जब रामगिरी ने गुस्ताखी की थी. हमने एफआईआर कराई और आंदोलन भी किया, लेकिन फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई. नितेश राणे इस तरह की बकवासबाजी कर रहे हैं, लेकिन वो (बीजेपी) चाहते हैं कि देश पोलराइज हो. माहौल हिंदू-मुसलमान का बने. 


बीजेपी को हो रहा फायदा - वारिस पठान


वारिस पठान ने कहा कि ये तो चाहते हैं कि इसका फायदा बीजेपी को हो. आसान तरीका है कि मुसलमानों को गाली दो और बकवास करो. सीएम संज्ञान लें. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ऐसे लोगों को तो मंत्री बना दिया गया है इनको तो रिवॉर्ड दिया गया है.


ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी का कोर्ट में बड़ा दावा, 'मुंबई पुलिस ने उसका जबरन...', अनमोल बिश्नोई पर कही ये बात