Watch: Air India Flight के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे यात्री के खाने में निकला कीड़ा, शेयर किया वीडियो
Air India Flight: एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे यात्री ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यात्री के खाने में कीड़ा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर खुद एयर इंडिया ने भी संज्ञान लिया है.
![Watch: Air India Flight के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे यात्री के खाने में निकला कीड़ा, शेयर किया वीडियो Air India Flight business class Passenger spots insect in meal shares video online official responded know details Watch: Air India Flight के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे यात्री के खाने में निकला कीड़ा, शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/e788f285821b0239713c4d5983851fba1677634261129359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India Food Complain: एयर इंडिया के बिजनेस क्लास के एक यात्री ने अपने फ्लाइट के खाने में मिले कीड़े का वीडियो शेयर किया है. एयर इंडिया से सफर कर रहे यात्री का नाम महावीर जैन है. महावीर जैन मुंबई से चेन्नई की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ऐसा नहीं लगता कि साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था. मेरी फ्लाइट एआई671 मुंबई से चेन्नई के लिए थी और मेरी सीट 2सी है."
एयर इंडिया ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो पर खुद एयर इंडिया ने संज्ञान लिया है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "प्रिय मिस्टर जैन, हमारे साथ उड़ान के दौरान आपके अनुभव को जानकर हमें खेद है. यह सुनने में अच्छा नहीं है. हालांकि, हम प्रक्रिया के हर चरण में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उपायों का सख्ती से पालन करते हैं." क्या आप कृपया अपनी यात्रा की तारीख, और सीट नंबर के साथ उड़ान की जानकारी हमें डीएम (Direct Message) कर सकते हैं? हम इसे तत्काल समीक्षा और कार्रवाई के लिए हमारी खानपान टीम को उजागर करेंगे."
@airindiain insect in the meal served in businessclass pic.twitter.com/vgUKvYZy89
— Mahavir jain (@mbj114) February 27, 2023
जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने भी की थी शिकायत
आपको बता दें इसी दिन भारत के मशहूर शेफ संजीव कपूर ने भी एयर इंडिया से सफर के दौरान खाने को लेकर शिकायत की थी. शेफ संजीव कपूर ने भी ऑनलाइन कुछ फोटो शेयर एयर इंडिया में मिलने वाले खाने पर सवाल खड़े करते हुए एयर इंडिया की आलोचना की थी. शेफ संजीव कपूर नागपुर से मुंबई के लिए सफर कर रहे थे जब उन्हें भी उड़ान में खाने को लेकर शिकायत करनी पड़ी. शेफ संजीव कपूर ने ऑनलाइन कई तस्वीरें शेयर की थी. आपको बता दें पिछले महीने एयर इंडिया की एक यात्री ने दावा किया था कि उसे फ्लाइट में परोसे गए खाने में पत्थर मिला था. ट्विटर पर उन्होंने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि एयरलाइन द्वारा इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)