Pilot Srishti Tuli Suicide Case: मुंबई की अदालत ने शुक्रवार को आदित्य पंडित को जमानत दे दी. आदित्य पंडित को पुलिस ने अपनी प्रेमिका सृष्टि तुली को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की लाश  25 नवबंर को मुंबई के मरोल इलाके में कनकिया रेन फॉरेस्ट नाम की बिल्डिंग में पाई गई थी. वह इस बिल्डिंग में किराए पर रह रही थीं.


सृष्टि तुली को आत्महत्या के लिए उकसाने का इलजाम आदित्य पंडित पर लगा था. इस मामले में आदित्य के वकील ने सेशन जज के सामने जमानत याचिका दायर की थी. जिसे जिला अदालत ने शुक्रवार को मंजूर कर लिया. 


मामले में तुली के पिता ने कहना है कि उनकी बेटी और आदित्य पंडित अत्महत्या के एक पांच छह दिन पहले से उसी कमरे में रुके थे. हालांकि तुली ने जिस दिन आत्महत्या की उस दिन आदित्य पंडित दिल्ली चला गया था. पिता ने आरोप लगाया है कि दोनों में खाने को लेकर विवाद रहता था. आदित्य में वेजिटेरियन खाना पसंद करता था जबकि तुली नॉनवेज खाना पंसद पसंद करती थी. इस बात के लिए आदित्य अक्सर तुली पर खाने की हैबिट को बदलने के लिए दबाव बनाता था. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि तुली ने दबाव में आकर अपनी जान दे दी. 


फूड हैबिट को लेकर दोनों में थी अनबन


उधर, आदित्य के वकील ने कोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि दोनों में झगड़े होते थे. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आदित्य ने तुली को आत्महत्या के लिए उकसाया. वकील ने कहा कि जिस दिन यह घटना घटी उस दिन आदित्य मुंबई में नहीं था. इसलिए यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं बनता है. वकील ने कोर्ट में कहा कि वह एक पढ़ी लिखी लड़की थी. तुली अगर रिलेशनशिप से खुश नहीं तो वह इस रिश्ते को तोड़कर निकल सकती थी. लेकिन वह आत्महत्या किसी के उकसाने पर करे यह मुमकिन नहीं लगता है. वकील ने कोर्ट को बताया कि तुली ने कभी आदित्य के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की. यह कैसे मुमकिन हो सकता है अगर आदित्य उसपर दबाव बनाते तो वह इस बात शिकायत जरूर करती. हालांकि उसने कोई सुसाइड नोट भी आदित्य के खिलाफ नहीं छोड़ा. 

तुली को अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया


वहीं, आरोपी आदित्य का कहना है कि जब उसने दिल्ली से कई बार तुली को कॉल मिलाया तब उसका फोन नहीं उठा. जिसके बाद वह परेशान होकर मुंबई लौटा. आदित्य ने अपने बयान में कहा है कि जब वह घर पहुंचा तो तुली के फ्लैट का गेट अंदर से बंद था. जिसके बाद उसने चाभी बनाने वालो को कॉल कर बुलाया और गेट खोलने की कोशिश की. गेट खुलने के बाद उनसे अपनी प्रेमिका को छत से टका हुआ देखा. आदित्य ने बताया कि घटना के बाद फौरन उसने अपनी प्रेमिका को अस्पताल ले गया और उसकी जान बचाने की कोशिश की. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बयान को आधार बना कर वकील ने कोर्ट को बताया कि आदित्य को महज इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका था. हालांकि अब उसके आरोपी होने का कोई सबूत  नहीं मिला है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में पालतू जानवरों के मसले पर हाउसिंग सोसाइटियों का 3 दिवसीय सम्मलेन आज से, जानें क्या है मसला