महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में एजाज खान, इस सीट से किया नामांकन, चंद्रशेखर आजाद के लिए कही ये बात
Maharashtra Election 2024: एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है. एजाज ने नामांकन पत्र भरते हुए एक वीडियो शेयर किया और चंद्रशेखर आजाद को धन्यवाद दिया.
Ajaz Khan Files Nomination: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज चल रही हैं. महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट से एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (ASP) के टिकट पर नामांकन भर दिया है. बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर एजाज खान ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए एक फोटो शेयर की और पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को धन्यवाद करते हुए लिखा- 'साथ मिलकर लड़ेंगे.'
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एजाज़ खान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मुंबई की वर्सोवा सीट पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल करते दिख रहे हैं. इस दौरान एजाज खान ने हाफ स्लीव टीशर्ट और जैकेट पर आजाद समाज पार्टी का नीला दुपट्टा पहना था. पोस्ट के कैप्शन में एजाज खान ने लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भाई, आइए मिलकर लड़ें."
Alhamdulillah @BhimArmyChief thnx brother for trusting me let’s fight together ❤️ pic.twitter.com/eTH4XejaSF
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 29, 2024
'पहली बार किसी ने हाथ थामा'- एजाज खान
एजाज खान ने एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आसपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालते दिखे. उन्होंने वीडियो पर लिखा, "जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है. बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर भरोसा करने के लिए. आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है. इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी.”
लोकसभा चुनाव में भी आजमाई थी किस्मत
एजाज खान ने मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. अब वर्सोवा सीट से एएसपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. महाराष्ट्र में सभी सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होने वाला है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नामांकन खत्म, सबसे ज्यादा किस पार्टी ने मौजूदा विधायकों का काटा टिकट? जानें