Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत अक्सर चर्चा में रहती है. इस बीच एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी और तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) की पार्टी बीआरएस (BRS) को हल्के में न लें. वंचित बहुजन अघाड़ी (Vanchit Bahujan Aaghadi) प्रकाश अंबेडकर की पार्टी है. बता दें कि प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी महाराष्ट्र में सक्रिय है तो वहीं के चंद्रशेखर राव अपनी पार्टी के लिए महाराष्ट्र में जमीन को तलाश रहे हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र में रैली भी की थी.


चुनाव आयोग के मुताबिक, 2019 के विधानसभा में चुनावों में वंजित बहुजन अघाड़ी ने 236 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि पार्टी को किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी. विधानसभा चुनाव से पहले प्रकाश अंबेडकर ने असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिलाया था लेकिन बाद में ये गठबंधन टूट गया था. 


एमवीए में शामिल होंगे प्रकाश अंबेडकर?
आने वाले समय में क्या प्रकाश अंबेडकर महाविकास अघाड़ी का हिस्सा होंगे? ये सवाल बना हुआ है. उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर एकसाथ मंच पर भी दिख चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ ठोस फैसला नहीं हुआ है. इसी महीने अजित पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि वह प्रकाश अंबेडकर के साथ गठबंधन करें और हम आपका समर्थन करेंगे. वहीं, प्रकाश अंबेडकर, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एमवीए से बाहर निकलने की सलाह तक दे चुके हैं. उन्होंने ठाकरे को सहयोगी दलों से सावधान रहने की सलाह दी थी. इतना ही नहीं, वे एनसीपी प्रमुख और दिग्गज नेता शरद पवार की कड़ी आलोचना भी कर चुके हैं.


पहले बीआरएस के बारे  में अजित पवार ने कही थी यह बात
जहां तक बीआरएस का सवाल है तो महाराष्ट्र में सियासी जमीन तलाश रही इस पार्टी के बारे में हाल में अजित पवार ने कहा था कि कभी मायावती और मुलायम सिंह यादव ने भी पश्चिमी राज्य में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वहीं केसीआर को लेकर उन्होंने कहा था कि तेलंगाना के सीएम पार्टी को तेलंगाना के बाहर विस्तार देने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह राष्ट्रीय नेता बनना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: इनके पार्टी छोड़ते ही NCP और शिवसेना UBT की सीटें हुई बराबर, जानें कैसे बदल गया विधान परिषद का गणित?