Maharashtra: देर रात वर्षा आवास पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के बीच बैठक हुई. बैठक तीन घंटे तक चली. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे. हालांकि, देवेंद्र फड़णवीस के प्रवेश करने के एक घंटे नौ मिनट बाद अजित पवार वर्षा के आवास में दाखिल हुए. एक घंटे पहले ही बैठक खत्म कर वह अपने देवगिरी आवास के लिए रवाना हो गये. इस बीच खबर है कि इस बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई.
देर रात हुई बैठक में क्या हुआ?
चर्चा चल रही है कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. इस पृष्ठभूमि में, रात में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ वर्षा आवास पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. अजित पवार इस बैठक में एक घंटे देरी से पहुंचे और एक घंटे पहले ही बैठक खत्म कर अपने देवगिरी आवास के लिए रवाना हो गए. अजित पवार के जाने के एक घंटे बाद देवेंद्र फड़णवीस अपने सागर स्थित आवास के लिए रवाना हो गए.
बैठक में देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम
रात 11:12 बजे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने वर्षा आवास में प्रवेश किया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार दोपहर 12:30 बजे वर्षा बंगले पहुंचे और 1:26 बजे देवगिरी निवास के लिए रवाना हुए. इससे एक घंटे पहले और एक घंटे बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के बीच बैठक हुई.
वित्त, ऊर्जा, आवास विभाग पर अजित पवार की नजर?
अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर दी है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि आठ अन्य एनसीपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी के नौ मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ लिए हुए एक सप्ताह बीत चुका है. लेकिन फिर भी उन्हें कोई पद नहीं मिला है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि एनसीपी खास विभागों पर जोर दे रही है. यानी वित्त, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, ऊर्जा, आवास, महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक खाते.
साथ ही खेल और शिक्षा विभाग में से किसी एक विभाग पर अजित पवार के गुट की नजर मानी जा रही है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि शिवसेना वित्त खाता अजित पवार को सौंपने का सख्त विरोध कर रही है.