Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की पहल तेज हो गई है. इस बीच विभागों के बंटवारे में गतिरोध के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार और पू्र्व सांसद प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. हम यहां कोई मुद्दा लेकर नहीं आये हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अगर हमारे मुद्दे होते तो हम सरकार में शामिल ही नहीं होते. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. यह केवल समीक्षा बैठक थी. इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है. पटेल ने कहा कि वो वैसे भी दिल्ली आते रहते हैं.
इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन में दरार की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि विभागों के आवंटन के मुद्दे को सुलझा लिया गया है और एक कैबिनेट बनाई जाएगी. एक-दो दिन में राज्य में विस्तार हो जायेगा.
Maharashtra: अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर अब CM शिंदे ने भी कसी कमर, लिया ये बड़ा फैसला
गौरतलब है कि 2 जुलाई को महाराष्ट्र में हुई सियासी बदलाव ने पूरे देश को चौंका डाला था. अजित पवार के साथ कुल नौ एनसीपी के विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. महाराष्ट्र की सरकार में एकनाथ शिंदे, बीजेपी और अजित पवार का गुट शामिल हैं. अजित पवार का दावा है कि आने वाले समय में एनसीपी के और नेता उनके साथ जुड़ेंगे.
पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली थी. उस समय महाराष्ट्र सरकार में 18 मंत्रियों को शामिल किया गया था. नियम के मुताबिक, महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.