Ajit Pawar-Sharad Pawar: महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख अजित पवार और एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार की एक तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें वह एक मंच पर साथ बैठे दिख रहे हैं. यह तस्वीर पुणे के वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट के वार्षिक आम बैठक की है. 


गौरतलब है कि चाचा-भतीजे के साथ आने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं. जाने-अनजाने दोनों दिग्गज नेता भी इस बात के संकेत देते रहे हैं. हाल ही में बारामती में कृषी प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान भी शरद और अजित पवार साथ आए थे. इसके बाद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच भी कुछ चर्चाएं हुईं. दोनों अगल-बगल बैठी दिखी थीं. 






बंद कमरे में हुई चाचा-भतीजे की मुलाकात
इसके बाद गुरुवार (23 जनवरी) को एक बार फिर चाचा-भतीजा साथ आए. अजित और शरद पवार की एक बंद कमरे में लंबी बातचीत भी हुई है. इस घटना के बाद से ही सियासी महकमे में हलचल है कि पवार परिवार वापस साथ आने वाला है. 


एक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा सकता था कि अजित पवार बड़ी जल्दबाजी में एक कमरे में एंटर हो रहे हैं. उस कमरे के बाहर 'प्रेसिडेंट' लिखा है. साफ तौर पर यह कमरा एनसीपी-एसपी के अध्यक्ष शरद पवार का है. इस दौरान अजित पवार हड़बड़ी में भी नजर आए.


इससे पहले दिसंबर में भी अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात हुई थी. शरद पवार के जन्मदिन पर अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ चाचा से मिलने गए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया था.


यह भी पढ़ें: कौन है दाऊद का जानी दुश्मन गैंगस्टर DK राव, जिसे मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार