Chhatrapati Sambhajinagar: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वे समाज के वंचित वर्ग की स्थिति नहीं समझ सकते. अजित पवार ने यह बात 'माझी लड़की बहिन योजना' को लेकर विपक्ष के तंज के जवाब में कही है. पवार ने साथ ही कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. छत्रपति सांभाजीनगर में 'जन सम्मान यात्रा' के दौरान अजित पवार ने रैली में लोगों से अपील की कि वे विपक्ष के फेक कैम्पेन के झांसे में ना आएं. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार ने इस दौरान माझी लड़की बहिन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पात्र महिलाओं के खातों में 3,000 रुपये जमा किए हैं जबकि विपक्ष इस योजना को चुनावी जुमला कहता है, लेकिन यह एक फेक कैम्पेन है. अजित पवार ने साथ ही आश्वासन दिया कि किसी से पैसा वापस नहीं लिया जाएगा.


अजित पवार ने कहा कि विपक्ष इस योजना को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहा है लेकिन जो लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे गरीबों की स्थिति नहीं समझेंगे.  डिप्टी सीएम ने सरकार के काम को गिनाते हुए कहा कि राज्य भर में 52 लाख परिवारों को हर वर्ष तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है जबकि सरकार शिक्षा शुल्क भी वहन कर रही है.


हमारे पास योजना के लिए पर्याप्त पैसा- अजित पवार
अजित पवार ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि इस योजना से राज्य का वित्त प्रभावित होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इन योजनाओं के लिए राज्य को 75,000 करोड़ रुपये की जरूरत है. हमारे पास पैसा है इसलिए हम यह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि कहां खर्चों में कटौती करनी है और कहां खर्च करना है. 


शिवाजी की प्रतिमा विवाद में यह बोले अजित पवार
वहीं, एनसीपी प्रमुख ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के ढहने के मामले में सख्त कार्रवाई का भी वादा किया. बता दें कि इस घटना ने महाराष्ट्र में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. विपक्ष ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और मराठा योद्धा का अपमान करने का आरोप लगाया है. अजित पवार ने कहा, ''चाहे कुछ भी हो, गलत तो गलत है और उसे माफ नहीं किया जा सकता. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि एक उदाहरण पेश किया जा सके. ऐसी गलतियों को माफ नहीं किया जाएगा.'' 


ये भी पढे़ं- Good News: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी! 10 से 15 लाख रुपये सस्ते होंगे म्हाडा के घर, देवेंद्र फडणवीस का एलान