Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का पुणे के एक कार्यक्रम में गुरुवार को अलग ही रूप देखने को मिला. शरद पवार के साथ ना बैठना पड़े इसके लिए उन्होंने टेबल पर नेमप्लेट चेंज कर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि अजित पवार और शरद पवार वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग में शामिल होने के लिए पुणे में मौजूद थे. इस बैठक की अध्यक्षता दिलीप वलसे पाटील ने की थी जो कि पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के नेता हैं.
कॉर्पोरेशन मंत्री के साथ बैठे अजित पवार
गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद अजित पवार, शरद पवार और अन्य नेता स्टेज पर आए. सबको वहां बैठना था जहां व्यवस्था की गई थी. अजित पवार की कुर्सी शरद पवार के पास लगाई गई थी लेकिन अजित पवार अपने चाचा के साथ नहीं बैठे. अजित पवार स्टेज पर गए और नेमप्लेट बदल दी और को-ऑपरेशन मंत्री बाबासाहेब पाटील के पास बैठ गए. शरद पवार और अजित पवार के बीच बहुत संक्षिप्त बातचीत हुई लेकिन दोनों ने भाषणों में एक-दूसरे का जिक्र भी किया.
अजित पवार ने दी यह सफाई
कार्यक्रम के बाद अजित पवार ने इस घटना पर सफाई देते हुए मीडिया से कहा, ''यह खबर नहीं हो सकती. बाबासाहेब पाटील पहली बार को-ऑपरेशन मिनिस्टर बने थे और वह पवार साहेब से बात करना चाहते थे. इसलिए मैंने बैठने की व्यवस्था बदलने के लिए कहा.'' उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी आवाज ही काफी है और पहली दो पंक्तियों में बैठे लोग उन्हें सुन सकते हैं.
वहीं, जनवरी की शुरुआत में अजित पवार और शरद पवार को स्टेज शेयर करने का मौका मिला था जब बारामती में कृषि एग्जिबिशन का उद्घाटन था लेकिन दोनों ने इस अवसर पर एक दूसरे से बात नहीं की. अजित पवार ने अपने भाषण में चाचा का नाम लिया लेकिन शरद पवार ने भतीजे का जिक्र नहीं किया.
ये भी पढ़ें- 'सच्चा हिन्दुत्व...', उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में क्या हुई बात? शरद पवार ने किया खुलासा